नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए Single Shayari in Hindi
जिंदगी की भीड़ में इंसान कभी कभी अकेला पड़ जाता हैं। नाटो कोई उसके साथ नातों कोई उससे बात करने वाल होता नातों उनकी बाते सुनने वाला कोई नहीं होता। जब इंसान अकेला होता है तब उसे दुनिया से ज्यादा अपने आपको ज्यादा समझता है।
अगर आप भी सिंगल होतो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। यहां पर आपको सबसे दमदार शायरी मिल जाएगी।
Single Shayari in Hindi
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
अकेले एक जगह पर बैठने का भी एक अलग ही एहसास होता है,
यहाँ सोचने का एक सुनहरा मौक़ा मिलता है!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब
शिकायत नहीं है ,
मैं पत्थर हूँ
मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है।
कुछ दर्द बस
दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता
हम क्या क्या सह जाते है..!!
लोग कहते हैं कि
बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए
कौन सी मेहनत कर ली हमने|
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती।
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है..!!!
Single Shayari 2 line
सीधी-सादी ज़िन्दगी सीधे-सादे हम,
फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।
वादों के बहुत पक्के हैं हम,
इसलिए आज भी सिंगल ही अच्छे हैं हम।
सिंगल रहना एक कला है,
और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।
इश्क़ किया था हक़ से किया था,
सिंगल भी रहेंगे तो हक़ से रहेंगे।
चलो सब कुछ जानते हुए भी,
अकेले खुश रहने की कोशिश करेंगे।
हम Single हैं साहब!
अकेले ही मुस्कुराना पड़ता है।
जवाब देना तो हमे भी आता हैं
लेकिन आप उस काबिल नहीं|
ना गिफ्ट का खर्चा है ना डेट पे जाना है,
सिंगल हूं तो मस्त हूं किसी के नखरे नहीं उठाना है।
सिंगल रहने का मज़ा है कोई रोकने वाला नहीं,
जो करना है कर डालो कोई टोकने वाला नहीं।
दिल अपना मस्ताना है कभी यहां, कभी वहां जाना है, सिंगल होने का फायदा है, कोई हिसाब-किताब ना बताना है।
Single shayari attitude
आज से हम बदलेंगे अंदाज़-ए-ज़िन्दगी,
राब्ता सबसे होगा वास्ता किसी से नहीं|
हमारे दुश्मन हमे मिटाना चाहते हैं
नादान लोग हैं समुंदर सुखाना चाहते हैं
डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं,
अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं,
हम जहाँ कहीं भी रहते हैं…
अपनी दरियादिली दिखा देते हैं
शरीफो की शराफत और हमारा कमीनापन
किसी को अच्छा नहीं लगता
प्रेम करणं हे आमच्यासारख्यांच काम नाही, कारण धोखा आम्ही खात नाही आणि कोणाला देत नाही एकटं एकटं बर आपलं
सिंगल पणा हा रोग नाहीये,
इलाज आहे खुश राहण्याचा.
थोबाड किती पण भरू असू दे,
पैसे असाल तरच पोरी पटतील.
परवा एक जण मला म्हणाला भाव तू सिंगल कसा काय?
मी: आपल्याकडे दररोज शोना, पिल्लू, बाबू, शेम्बडू म्हणायला वेळ नाही
सिंगल हूं मगर स्टाइल में रहता हूं,
किसी के प्यार का मोहताज नहीं हूं।
अकेला हूं, मगर कमजोर नहीं,
अपनी दुनिया का खुद बादशाह हूं।
Single shayari for boy
मोहब्बत के नाम पर समझौता नहीं,
सिंगल हूं, मगर खुद पर भरोसा है।
इश्क़ के चक्कर में जो फंस गए,
वो हमारी सिंगल लाइफ से जलते हैं।
सिंगल रहना बुरा नहीं,
बल्कि एक नई सोच है।
जब तक सिंगल हूं,
तब तक बादशाह हूं।
सिंगल रहना बुरा नहीं,
कम से कम गिफ्ट देने के झंझट से बच जाते हैं।
प्यार के चक्कर में वक़्त खराब नहीं करना,
सिंगल रहकर आलू के परांठे एंजॉय करना बेहतर है।
मोहब्बत के नाम पर कोई भी पागल हो सकता है,
मगर मैं सिर्फ़ बिरयानी के लिए पागल हूं।
सिंगल लड़के वही होते हैं,
जिनकी माँ कहती है – बेटा पढ़ाई पर ध्यान दे।
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
ज़िंदगी के हर मोड़ पर एक अद्वितीय साथी,
तन्हाई के रंग में खुद को खो जाती है।
Single shayari on life
चले जाने के बाद भी यादें हमेशा रहेंगी,
अकेलेपन के नाम पर हमेशा तुम्हारी महफ़िलें रहेंगी।
तन्हाईयों में बसी एक जिंदगी की कहानी,
दर्द भरी रातों में छुपी है ये ज़िंदगी की रानी।
अबकी तन्हाई के साथ आज,
अकेलेपन के रंग बदल रहे हैं।
एक छोटी सी कहानी बनी है हमारी,
जहाँ खुद को हमसे ही प्यार मिल रहे हैं।
जीने का अदा नया अवतार लेने आया हूँ,
एकलेपन की उंगलियों पर नयी कहानी लिखने आया हूँ।
अकेलेपन की छाप मैं ही बनाऊंगा,
खुद को अकेला सबसे खूबसूरत बनाने आया हूँ।
दिल की दवाओं का कारवां जारी है,
तन्हाईयों में खुद से भी प्यारी है।
रोशनी की तरह ज़िंदगी में चमकना है,
एकला चाँद बनकर रातों में झिलमिलना है।
ज़िंदगी के रंगों से अजनबी है,
एकला हूँ, मगर जिन्दा हूँ मैं सदा।
ज़िंदगी के रास्ते अकेले चलने पड़ते हैं,
पर तन्हाई में ज़िन्दगी के ख़ास चरण मिलते हैं।
ज़िंदगी की किताब में एक ही पन्ना है,
तन्हाई का नाम, और खुदा का थाना है।
रूह की तरह ज़िंदगी को छूता हूँ,
तन्हाई के साथ खुद को समझाता हूँ।
अगर आपको ओर दमदार शायरी चाहिए तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कजिए
अगर आपको stylish Instagram bio चाहिए तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक की