नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर यहां पर आपको मिलेगी Sad Shayari in Hindi में मिल जाएगी।
दिल को दर्द तब महसूस होता जब किसीने आपको धोखा दिया हो या किसीने ने आपके साथ बेवफाई की हो। उस समय दिल बहुत कुछ महसूस कराता है लेकिन कह नहीं बता पाता। दिल अंदर ही अंदर दर्द सहता रहता है।
ये Sad Shayari जो आपके दर्द को अदा कर सकता है।
Sad Shayari in Hindi
वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत
अपनी हद में ले आती है
एक दिन हम भी मर जाएंगे
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे
मैंने तो अपनी अना को वार फेंका तुझ पर
“तुमसे तो एरे गैरे न वारेंगे मुझ पर!”
दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम..!!!
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए..
तेरे अज़ाब से कितनी निभाह की हमने
ना कोई आँसू बहाया, ना आह की हमने
अदम हमारी जवानी, हमारी दौलत थी
बड़ी फख़्र से तबाह की हमने
क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या
मोहब्बत तुमसे करके
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने
हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता
कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है
न मंजिल है न मंजिल का निशां है
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने
Sad Shayari love
रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं…
तुम्हारे जाने के बाद, मेरी साँसों में भी उदासी बस गई,
जैसे हर सांस अब तेरी कमी को गिनाती है।
ज़ख्म तो भर गए, पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान…
चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं।
अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं।
लोग कहते हैं ‘समझ जाओगे’,
पर अकेलापन समझाने से नहीं जीता जाता।
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है
तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दीए.. तूम्हे पाने कि जीद मे
Sad Shayari in Hindi 2 Line
अगर रिश्ता जरूरी है तो बात भूल जाओ,
अगर बात जरूरी है तो रिश्ता भूल जाओ।
“कांटों को दोष देना ठीक नहीं है मेरे दोस्त.,
“पैर हमने रखा था वो तो अपनी जगह सही थे..!!
क्या लाइन है। सुनिए जरा
प्यार किया बदनाम हो गए चर्चे हमारे सरेआम हो गए।
जालिम ने उस टाइम दिल तोडा जब हम उस के गुलाम हो गए ।
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है..!!
तुम निभा नहीं पाए वो बात अलग है,
मगर वादे कमाल के किए थे, तुमने..!!
किस्मत में ना सही दिल में हमेशा रहोगी तुम..!!
भटक गए हम राहों में मंजिल का ठिकाना नहीं था !
ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नही था ।।
नाराज क्यों होती हो चले जाएंगे…
कुछ ही दिनों के मेहमान हैं फिर कभी नजर नहीं आएंगे…!
!! जिंदगी नहीं रुलाती यार रुलाते वो लोग हैं !!
!! जिन्हें हम जिन्दगी समझ लेते हैं !!
चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी हैं,
मुहँ मारने के लिए पूरा शहर भी कम है।।
सैड शायरी हिंदी Girl
आज इतना तनहा महसूस कयिा खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो !
तुम अपने जुल्म की इन्तेहाँ कर दो,
फिर कोई हम सा बेजुबां मिले ना मिले.
मेरी आंखों से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हें कोई अच्छा नहीं लगता…!
सिर्फ सांसों का रुक जाना ही मौत नहीं,
अपनी पसंद को खो देना भी मौत है..!!!
तकलीफ़ से थक कर
आँखों से आंसू बहते हैं,
कहने वाले क्या जाने,
सहने वाले पर क्या बीत रही है।
जिस कदर जिसकी कदर की,
उस क़दर बेक़दर हुए हम
जरा सा ख़ुश क्या हो जाती हूं,
किस्मत को बुरा लग जाता है..
ज़िंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ चेहरे से तो हँसते हैं,
मगर दिल बहुत रोता है..!
ज़िंदगी से बड़ी कोई सजा ही नहीं,
क्या जुर्म है कुछ पता ही नही,
इतने हिस्सों में बट गई हूं मैं,
मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।
ना जाने कौनसी शिकायतों का
हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना
गुनाहगार हो गए।
सैड शायरी हिंदी Boy
अधूरी मोहब्बत का दर्द सबसे गहरा होता है,
दिल तोड़ने वाला तो भूल जाता है,
पर दिल टूटने वाला मरता हर रोज़ है।
दिल का हाल बताना आता नहीं,
हमें ऐसे किसी को सताना आता नहीं।
सुनना तो चाहतें हैं सबके दर्द को,
पर हमें अपना दर्द सुनाया आता नहीं।
माफ़ी चाहता हूँ,
अब मैं तेरे जैसे बेवफा को,
दिल से निकालना चाहता हूँ।
दिल तो आज भी करता है, तुझसे बात करने का,
पर तुम्हारी दी हुई बेजत्ती, याद आती है।
इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,
झूठा तो कस्मे वादे और इंसान होते है।
यह दुनिया है जनाब,
यहाँ अपने ही आपको को धोखा देते है।
हर वो शख्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है।
किसी को फर्क नहीं पड़ता कि,
आप रो रहे हो की, मर रहे हो।
रिश्ता रखना हो तो,
अच्छाई बयां करते रहो,
और खत्म करना हो तो,
सच्चाई बयां करते रहो।
हो सके तो दूर रहो मुझसे,
टुटा हुआ हूँ, चुभ जाऊँगा।
अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे क्लिक करिए