नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं हमारी वेबसाइट पर। इस बार हम आपके लिए लाए Mood Off Shayari in Hindi मे।
आपको Mood Off का एहसास आपको तभी होता जब जब आपके पास बहुत सारे लोग होते तभी आपके दिल अकेला सा महसूस करता है या किसी अपने ने दिल दुखाया हो या झगड़ा किया हो तब Mood Off होता है।
यहां पर आपको Mood Off Shayari Hind,Mood Off Shayari 2 line,Mood Off Shayari Love,मूड ऑफ शायरी फोटो जेसे Topic मिल जाएंगे।जिसे आप अपने WhatsApp Status and instagram Story पर रख सकते हो।
Mood Off Shayari in Hindi
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले आज तूझे वो भी दे दी!
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!
आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में
मौन भी कह देता है बहुत कुछ|
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो
मूड ऑफ शायरी हिंदी में
दिल में कुछ टूट सा गया है,
सारे रंग अब मुरझाए से लगते हैं।
मन में सवाल हैं, लेकिन जवाब नहीं,
क्या सच में अब कुछ भी बचा है?
लोग कहते हैं, सब ठीक हो जाएगा,
पर इस वक्त तो खुद को भी ठीक नहीं पाता।
कुछ तो खामोशी में ऐसा असर है,
कि कभी कभी बोलने का भी मन नहीं करता।
अजनबी सा हो गया हूँ मैं,
अब खुद से भी कुछ कहने का मन नहीं करता।
मुस्कुराना अब एक आदत बन गई है,
वरना दिल के अंदर बहुत दर्द छुपा है।
सपनों से उम्मीदें थीं, पर अब सब टूट गईं,
वक्त ने हमें इतनी चुप्प सिखाई है।
जब भी तुम पास होते हो,
दिल का दर्द और बढ़ जाता है।
अब मन नहीं लगता कहीं,
अपने आप से ही डर लगता है।
इतनी खामोशी में कुछ तो है,
जो शब्दों में नहीं समाता।
Mood Off Shayari in Hindi 2 line
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।
मूड ऑफ है, दिल साफ है,
बस किस्मत थोड़ी खराब है।
जिसने हालात पी लिये हो
वो फिर जहर से नही डरता
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं।
तुम क्या गए कि, वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे, और दिन को सो गए।
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं
कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं !
तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे ।
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव
इक लंबी सी ख़ामोशी
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं..!
Mood Off Shayari in Hindi Love
बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे
हम पर ना रोना कोई!
किसी के जाने से
दिल का दर्द तो कम नहीं होता,
वो कौन होता है
जो बिना बात ले रुला देता है!
कितना और बदलू खुद को
जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा
मुझमे बाकी रहने दे!
जो भी हमसे नाराज हुए
हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!
कौन सा जख्म था
जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे,
और अब देख के मूड जाते है!
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
उम्मीद दर्द देती है….!!
और दर्द असलियत से रूबरू कराती है…!
जो खुद वफा नही निभा सकें ,
उन्होंने इल्जाम लगाया है मुझपे बेवफाई का।
Mood Off Shayari in Hindi Photo
वक्त सा था वो कभी
मिला ही नहीं।
Mood off
ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में…
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे..!!!
धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे….
ग़म नहीं तो हम ही सही
कितनी हिम्मत होगी उस में…
जो शख्स पंखे को वो बस देखता ही रहा……!!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी
यह कलयुग है जनाब
यहां कसम खाने वाला नहीं..
शराब पीने वाला सच बोलते हैं..।
बात ये नहीं हैं की
अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें कोई असर नहीं करती।
ना आंखों से छलकते है ना
कागज पर छपते हैं कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर हीअंदर पनपते हैं
ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
कोई जा के पता करो यारों
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का
अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे दी गई लिंक क्लिक करिए