नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं Ishq Shayari in Hindi इश्क एक ऐसा ऐहसास है जो आपको Pyar का ऐहसास कराता है।
Ishq एक ऐसा ऐहसास है जिसे बया नहीं करा जा सकता।
हमारी इस वेबसाइट पर आपको दिल से निकली और खूबसूरत Shayari मिल जाएगी। यहां सबसे दमदार और अलग मिलेगी। जिसे आप अपने प्यार को भेज कर खुश कर सकते हो।
तो सुरू हो जाओ अपने Ishq को खुश करने के लिए ।
Ishq Shayari in Hindi
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
क्या कहा इश्क़ जावेदानी है!
आख़िरी बार मिल रही हो क्या
न पूछो हुस्न की तारीफ़ हम से
मोहब्बत जिस से हो बस वो हसीं है
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
गर बाज़ी इश्क़ की बाज़ी है जो चाहो लगा दो डर कैसा
गर जीत गए तो क्या कहना हारे भी तो बाज़ी मात नहीं
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
उस को जुदा हुए भी ज़माना बहुत हुआ
अब क्या कहें ये क़िस्सा पुराना बहुत हुआ
तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो
मुझे अब तुम से डर लगने लगा है
तुम्हें मुझ से मोहब्बत हो गई क्या
ख़ुदा की इतनी बड़ी काएनात में मैं ने
बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला
Ishq shayari in Hindi For boy
तुम सामने आये तो, अजब तमाशा हुआ..!
हर शिकायत ने जैसे, खुदकुशी कर ली..!!
मैकदे बंद करे चाहे लाख जमाने वाले
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले
कल रात उसको ख्वाब मे गले से लगाया था मैने..!
आज दिन भर मेरे दोस्त मेरी महक का राज पूछते रहे…!!
अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में.!
बहुत लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ में..!
किसी से कुछ कहने की चाहत में..!!
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में..!!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की,, ये बरसातें भी..!
हम अक्सर बन्द कमरे मैं भीग जाते हैं…!!
कोई ताल्लुक न जोड़ो मगर सामने तो रहो..!!
तुम अपने गुरूर में खुश,
और हम अपने सुरूर में खुश..!!
खूबिओं से नहीं होती मोहब्बत भी सदा..!
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है” …!!
ये तो सच हैं की हमे चाहने वाले बहोत हैं..! पर ये हमारी जिद थी की हमे सिफ्र तु चाहै…!!
ये तो सच हैं की हमे चाहने वाले बहोत हैं..!
पर ये हमारी जिद थी की हमे सिफ्र तु चाहै…!!
अधूरा इश्क़ शायरी
ख्वाहिशें नहीं करता, मुकम्मल होने की,
बस तेरे होने का, एहसास ही काफी है।
कभी-कभी सोचती हूँ, क्या होगा मेरा,
पर फिर तेरी तस्वीर देख, मुस्कुरा देता हूँ।
दूर रहकर भी, तेरे करीब महसूस करता हूँ,
तेरी यादों में ही, बस खोया रहता हूँ।
अधूरा है ये इश्क, मगर खूबसूरत है,
इस अधूरेपन में ही, अपना सुकून ढूंढता हूँ।
जी लूंगा मैं ये ज़िंदगी, अधूरे इश्क के साथ,
तेरे ख्यालों में, हमेशा रहूंगा तेरे साथ।
तेरे बिन अधूरी है, ये ज़िंदगी की किताब,
तेरे ही नाम को, हर सफ़ा है बेताब।
संकट में हैं जज़्बात बचा लो इन्हें अभी
हर सिम्त क़त्ल ए आम है तुम जानते तो हो
लफ़्ज़ों से खेलने की आदत नहीं हमें
उस पर यही इल्ज़ाम है तुम जानते तो हो
कल होश में जो था नहीं मदहोश भी नहीं
इल्जाम उसके नाम है तुम जानते तो हो
कितने हैं ऐसे लोग निवाले नहीं नसीब
जीवन अभी संग्राम है तुम जानते तो हो
सच्चा Ishq Shayari in Hindi
तुझे रख लिया इन यादों ने फूल सा किताब में,
इस दिल में तुम रहेगे सदा और महकोगे इन साँसों में!
तेरे प्यार में खोकर मैं दुनिया भूल जाता हूँ,
तू मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ख़ुशी है!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं !
तुझे हजार बार देख कर भी मेरा मन नही भरता,
हर बार लगता है कि, बस एक बार और देख लूं.!
मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही है!
तेरी चाहत के बिना मेरी इबादत पूरी नही होती है
तुम जिंदगी हो मेरी, तुम बिन मेरी जिंदगी पूरी नही होती है
नही होते हो तब भी होते हो तुम
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम !!
कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया, मेरी तरफ से अनंत हो गया…!!!
आज फिर किसी ने देखा हमे मोहब्बत भरी निगाहों से,
आज फिर हमने तुम्हारी खातिर नजरे झुका ली…!!!
जिसे लोग इश्क़ इबादत ज़िंदगी और सुकून कहते हैं..
इन सबको हम एक लफ़्ज में सिर्फ़ तुम कहते हैं..
Ishq Shayari in Hindi 2 line
जो बदल बदल के रस्ते मैं ये चल रहा हूँ अक्सर
कहीं बेदख़ल मुझे ख़ुद मेरा कारवाँ न कर दे
जो तेरा शबाब-ए-रंगीं मैं क़रीब आ के देखूँ
तेरी जिस्म का सुलगना मुझे आतिशां न कर दे
तेरे हुस्न की अदाएँ तेरी ज़ुल्फ़ की घटाएँ
बरबाद ये बलाएँ मेरा आशियाँ न कर दे
तेरी शबनमी लटों से जो टपक रही हैं बूंदें
मेरे शोला-ए-मोहब्बत को धुआँ धुआँ न कर दे
आना तुम्हारा बहार ले आता है ,
मेरा मन तब मेरा ही ना रह पाता है।
जितना तुम्हारा दीदार होता है ,
मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।
कोहरा-सा बनकर मेरे दिल पे छा गए हो ,
तुम्हारे सिवाय कुछ दिखता ही नहीं।
राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की ,
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
कैसे मोहब्बत करूँ, बहुत गरीब हूँ मैं,
लोग बिकते हैं, मैं खरीद नहीं सकता।
अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे क्लिक करिए