180+ Intezaar Shayari in Hindi | इंतजार शायरी हिन्दी में

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए Intezaar Shayari in Hindi

इतज़ार एक ऐसा ऐहसास जो दिल को तोड़ भी देता है और कभी कभार दिल को जोड़ भी देता है। कभी किसी की यादों में डूबे रहना और उसका रात रात भर जग कर उसका इंतजार कराना इसी को तो इंतजार कहा जाता है।
हमारी वेबसाइट पर मिलने वाली शायरी आपकी उन्हीं अधूरी और बेबस मोहब्बत की याद दिला एगी।

Intezaar Shayari in Hindi

Intezaar Shayari in Hindi

उन्हें देखने की राह पर दिन-रात रहते हैं खड़े
फौजी के आने की खबर सुनाने के लिए दिल तरसते हैं बार-बार।

देश की सुरक्षा को लेकर जब उड़ते हैं परिंदे
फौजी के घर के छत पर बैठे हुए रहते हैं वीर मौनता से बंदे।

कभी कभी खुदको मेरी नजर से देखना
आंख भर आएंगी दिल जलेगा मगर तू देखना..!!!

Intezaar Shayari in Hindi

तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है
तेरा इश्क वो शौक है जो इंतजार पर खतम होगा..!!!

भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!

प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!

Intezaar Shayari in Hindi

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया

किन लफ़्ज़ों में लिखूं मैं अपने इन्तज़ार को तुम्हें
बेज़ुबां है इश्क़ मेरा ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे

संभव ना हो तो साफ मना कर दें पर किसी
को अपने लिए इंतजार ना करवाएं

दर्द भरी इंतज़ार शायरी

दर्द भरी इंतज़ार शायरी

ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतज़ार में
रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए

कब ठहरेगा दर्द-ए-दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी

इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में
ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात

दर्द भरी इंतज़ार शायरी

आज मेरी जान चल पड़ी है अपने सफर पर
मेरी आँखों में आँसू दिल में यादें छोड़ कर

कोई वक्त इस जगह वो बेटी थी मेरे पास में
आज भी एक वक्त है जब तन्हाई है मेरे साथ में

अब जिंदगी में बस उनका ही सहारा है
सदियों से रखा है खुदा ने नाम इंतजार-ए-आलम हमारा है

दर्द भरी इंतज़ार शायरी

सीन धड़कता है ये दिल
इस पर नाम लिखा तुम्हारा है

तेरे इंतज़ार में बैठा हूँ मैं,
तुझे याद कर कर के जीता हूं।

इंतज़ार मेरी सज़ा बन गयी है,
तेरी यादों को धुंधला कर गयी है।

तेरे लौट आने की उम्मीद गंवाए बैठा हूं,
अब भी तुझ से दिल लगाए बैठा हूं।

Intezaar Shayari Love

Intezaar Shayari Love

तेरे इंतज़ार में हर लम्हा कुछ कहता है,
हर साँस बस तेरा नाम लेता है।

ना जाने कब होगी वो मुलाकात आख़िरी,
हर रोज़ तेरा इंतज़ार करते हैं जैसे पहली बार।

वक़्त रुकता नहीं और हम ठहर से गए,
तेरे आने की आस में हर रोज़ मरते गए।

Intezaar Shayari Love

इंतज़ार वो भी करते हैं जिनसे कोई रिश्ता नहीं होता,
बस दिल एक बार लग जाए तो फिर सब कुछ फीका लगता है।

तेरी यादों का कारवां यूं ही चलता रहा,
हम तेरे इंतज़ार में हर मोड़ पर रुकते रहे।

वो आएंगे ये उम्मीद बहुत दर्द देती है,
मगर क्या करें इंतज़ार ही मोहब्बत की सजा है।

Intezaar Shayari Love

हर शाम तुझे सोचकर गुज़र जाती है,
तू पास नहीं फिर भी दिल तुझसे जुड़ जाता है।

तेरे लौट आने की उम्मीद में जी रहे हैं,
वरना किसी ने पूछा तो कह देंगे ‘ख़ाली हैं’।

इंतज़ार की इन गलियों में बस तन्हाई मिलती है,
मगर तुझसे मोहब्बत आज भी वही पुरानी मिलती है।

कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है,
मगर तेरा इंतज़ार अब कड़वा लगने लगा है।

Intezaar shayari on life

Intezaar shayari on life

याद आएगी हर रोज तेरी, मगर तुझे आवाज ना देंगे,
लिखेंगे हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम ना लेंगे…!

सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!

प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं,
इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!

Intezaar shayari on life

भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा,
थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आता..!!!

इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त,
जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!

Intezaar shayari on life

किसी को चाहो तो इतना चाहो, की,
फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!

ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे,
ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!

एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में,
एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने में…!!!

मरे हुए लोग ही नही साहब,
कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..

Intezaar Shayari 2 line

Intezaar Shayari 2 line

मेरे होने का असर तुमपर,
मेरे ना होने के बाद होगा.

उसने समझा ही नहीं मेरे जज्बातों को,
मैंने हर अल्फाज के पीछे लिखा था मोहब्बत है तुमसे.

ब्याज भर्ती रहेंगी उम्र भर मेरी आंखे,
तुझे देखने का उधर जो कर रही है मेरी आंखे

Intezaar Shayari 2 line

तुम अब भी हो मेरे दिल में लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है.

तुम मेरे जहन से उतर जाओ,
मैं तुम्हे उम्र भर दुआ दूंगा.

हसता हुआ वो लम्हा नम हो गया,
मेरा लोगो से मिलना अब कम हो गया.

Intezaar Shayari 2 line

दिल रोज पूछता है तुम्हारे बारे में,
और मैं रोज कहता हु बस आते ही होंगे.

खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो,
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता.

मना सकते हो तो मना लो,
इस बार गए तो वापस नहीं आयेंगे.

मोहब्बत तो आज भी है बस एहसास नहीं होने देते,
रोज मरते है थोड़ा थोड़ा खुद को लाश नहीं होने देते

अगर आपको और शायरी चाहिए तो नीचे दिए पोस्ट को भी जरूर पढ़ना

Lord Krishna Shayari in Hindi 

Breakup Shayari in Hindi 

Alone Shayari in Hindi 

Mahakal Shayari in Hindi 

अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करिए

Mybio4insta 

Leave a Comment