180+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं Emotional Shayari in Hindi

कभी ना कभी जिंदगी में ऐसा एहसास तो जरूर हुआ हो होगा जिसे शब्दों में बाया करना आसान नहीं होता। ऐसा एहसास जब होता है तब दिल में तूफान होता है पर होठ पर खामोशी होती है। अगर आपने किसी से बेपनाह मोहब्बत की हो फिर आपका उससे रिश्ता टूट जाए तब दिल में एक ऐसा एहसास होता है जिसे आप किसी को बता भी नहीं सकते और शब्दों में भी बाया नहीं कर सकते। हमारी वेबसाइट पर मिलने वाली शायरी आपके दर्द को बाया करेगी।

Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi

उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टुट जाता है।

सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए।

पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया।

Emotional Shayari in Hindi

मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।

जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है।

एक तरफ एक क़ातिल है,
एक तरफ एक हसीना,
मै क़ातिल की तरफ गया,
सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा

Emotional Shayari in Hindi

ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू उसके बिना अच्छी नहीँ लगती

न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नींद थी मोहब्बत से पहले।

सुलग रही हैं अगरबितयाँ सी मुझ में,
तेरी याद ने महका भी दिया और जला भी दिया।

तू रूठी रूठी सी रहती है ऐ जिंदगी,
कोई तरकीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसें गिरवी रख दूंगा अपनी,
बस तू कीमत बता मुस्कुराने की……..!!!

Emotional Shayari 2 line

Emotional Shayari 2 line

उसे मयस्सर हैं मोहब्बतें जहाँ भर की
वो कैसे समझेगा बिछड़ जाने का दुख

लगाते दिल इस दुनिया में हसीं और भी थे
दिल ने कहा इसके बिना जीने की तमन्ना बाकी नहीं

कहाँ है सुकून ज़िंदगी में तेरे बिना…!!
अब तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं…!!

Emotional Shayari 2 line

जब छोड़ दिया है तो जिक्र मत कर,
मैं जिस भी हाल में हु ठीक हु,
अब तू मेरी फिक्र मत कर..!!!

मचलते रहते हैं ज़ेहन में वसवसों की तरह
पसंदीदा लोग भी जान का वबाल होते हैं

चाहतें देखकर लगता था कि कभी बिछड़ना नहीं
नज़र ऐसी लगी कि मिलना भी मुमकिन नहीं

Emotional Shayari 2 line

दिल ही इस कदर टूट चुका है कि
मुझे सिर्फ़ तन्हाई अच्छी लगती है

मौत मुझे गवारा है लेकिन
क्या करूँ दम निकलता नहीं

मैं बिछड़ने की अज़ीयत को जानता हूँ
इसीलिए चाहता हूँ कोई भी मेरे करीब न आए

यानी वो जो मोहब्बत थी वो इकतरफा थी !
यानी हमने पाला था बेमतलब का दुख?

Emotional Shayari love

Emotional Shayari love

आँसू हमारे गिर गए उन की निगाह से
इन मोतियों की अब कोई क़ीमत नहीं रही

दर्द की बात किसी हँसती हुई महफ़िल में
जैसे कह दे किसी तुर्बत पे लतीफ़ा कोई

आँसू हूँ हँस रहा हूँ शगूफ़ों के दरमियाँ
शबनम हूँ जल रहा हूँ शरारों के शहर में

Emotional Shayari love

दर्द की धूप में सहरा की तरह साथ रहे
शाम आई तो लिपट कर हमें दीवार किया

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइममन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है!

Emotional Shayari love

आहिस्ता चल ए जिंदगी अभी कई कर्ज चुकाने बाकी है, कुछ दर्द मिटाने बाकी है कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं…!

एक दिन रोक दिया खुद को मैसेज और कॉल करने से, तब पता चला यह रिश्ता मेरे चलाने से चल रहा है…!

जिस दिन सादगी श्रंगार बन जायेगी, यकीन मानिए आईने की हर हो जायेगी…!

इश्क अधूरा रहा तो क्या हुआ हम तो पूरे बर्बाद हुए ना…!

Emotional Shayari for Boys

Emotional Shayari for Boys

टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो बेहद खास होता है,
हजारों दोस्त बनते है जब पैसा पास होता है…!

लड़कियां तो खुले आम रो देती है दोस्त,
दर्द को अंदर छुपाकर रोना सिर्फ लड़के जानते है…!

मुझे नहीं आता यार अपने दर्द का दिखावा करना,
छोड़ ना यार हम जैसे भी हैं ठीक है…!

Emotional Shayari for Boys

हमने भी एक ऐसे इंसान को चाहा,
जिसे भूलना हमारे बस में नहीं और पाना किस्मत में नही…!

उसने कहा बोलते बोहोत हो अब क्या बरस जाओगे,
हमने कहा कि अगर हो गए खामोश तो तुम तराश जाओगे…

कोन कहता है कि रात गई बात गई,
यहां तो रात होते ही सारी बाते सताने लगती है…!

Emotional Shayari for Boys

मतलब की दुनिया में कोन किसका होता है,
जिसपर भरोसा करो वही धोखा देता है…!

कोई किस्मत वाले ले जायेंगे तुम्हे,
हम तो बस प्यार करते रह जायेंगे…!

इश्क बोहोत पेचीदा है,
सुनो दोस्त ही रहना तुम…!

मुझे खोने से कभी डरा ही नही वो,
क्या अफसोस करेगा वो मुझे खोने का…!

Emotional Shayari for girls

Emotional Shayari for girls

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए..!!

जिसको आज मुझमें हज़ारोंगलतियां नज़र आती हैकभी उसी ने कहा था तुमजैसे भी हो, मेरे हो.!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे..!!

Emotional Shayari for girls

तेरी आंखें देख मैं भूल गईरखा जो फूल था तेरे लिए वो लाना भूल गईऔर इतने ख़ूबसूरत हो तुम मैं कैसे बयान करूछोड़ो यार मैं आगे भूल गई

ऐहसान किसी का वो रखतें नहीं मेरा भी चुका दियाजितना खाया था नमक मेरामेरे ज़ख्मों पर लगा दिया

आज टूटा एक तारा देखाबिल्कुल मेरे जैसा था,चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ाबिल्कुल तेरे जैसा था..

Emotional Shayari for girls

हमारे लिय उनके दिल में चाहत न थीकिसी ख़ुशी में कोइ दावत न थीहमने दिल उनके कदमों में रख दियापर उन्हें ज़मीन देखने की आदत न थी

कुछ तारीखें बीतती नहीं,तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,,यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं।

दिल से खेलना तो हमें भी आता हैलेकिन जिस खेल में खिलौना टुट जायवो खेल हमें पसन्द नहीं

अगर आपको ओर भी दमदार शायरी चाहिए तो नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक कीजिए

Mahakal Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

Breakup Shayari in Hindi

अगर आपको Stylish Instagram bio चाहिए तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए

Mybio4insta

 

Leave a Comment