200+ Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी हिन्दी में

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए Breakup Shayari in Hindi में।

जब दिल टूटता है तो सिर्फ दिल मे ही दर्द नहीं होता बुलकी हर एक एहसास में उतर आता है। जब अपने किसीसे मोहब्बत की हो और वह मोहब्बत अधूरी रह जाए और आपका उससे ब्रेकअप हो जाए तब बिछड़ने ग़म बया नहीं किया जा सकता।

अगर आपने भी किसीसे बेइंतहां मोहब्बत की हो और फिर अकेले पन का ऐहसास किया होतो ये पोस्ट आपके लिए है।

Breakup Shayari in Hindi

Breakup shayari in Hindi

 

मरना ही पड़ेगा मेरी जान,
तेरी याद हद से ज्यादा दर्द देती है…!

तुम्हारा सफर खत्म हो गया साहेब,
तुम्हारी रानी किसी और की दिवानी हो गई…!

जो नजर से गुजर जाते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाते है।

Breakup shayari in Hindi

कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाते हैं।

काश एक दिन ऐसा भी आए;
वक़्त का पल पल थम जाए;

प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,
हम आपसे खफा हो नहीं सकते,
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।

Breakup shayari in Hindi

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम,
जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम…!

कितना भी Busy रख लू खुद को,
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तड़पा देती है…!

जब कोई किसी का साथ छोड़ता है..
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है..

रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं,
जरूरत के रह गए हैं

सामने बस तुम ही रहो;
और उमर गुज़र जाए।

Breakup shayari 2 line

Breakup shayari 2 line

“नफरत करनी है तो इतनी करना की”,
मैं मर जाऊ और तेरे मुंह से निकले “अच्छा हुआ मर गया..!!

नाराज तुमसे नही अपने दिल से हूं,
औकात देखी नहीं, और तुझे अपना समझ बैठा..!!

जब किस्मत और हालात खराब हो,
तो बहोत कुछ सहना और सुनना भी पड़ता है

Breakup shayari 2 line

टाइम उनसे मांगों जो आपसे बात करके खुश हो,
उनसे नहीं जो आपसे परेशान हो..!!

हमें लगता था वो नाराज है हमसे,
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे..!!

मरी जिंदगी में तुम हमेशा रहोगे…
चाहे प्यार बनकर या दर्द बनकर.!!

Breakup shayari 2 line

!! तेरी मोहब्बत का मारा है है ये दिल !!
!! चाहे इज्जत करो या जलील दोनों कुबूल है !!

खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हस्ती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!

मत लगाओ आदत किसी से बात करने की
समय आने पर सब बदल जाते हैं..!!

आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे..
!लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे.!

Breakup shayari For boy

Breakup shayari For boy

उन्हीं लोगों को समझ में आता है मेरी जिंदगी का दर्दजिन्होंने मोहब्बत में किसी न किसी से ठोकर खायी हो।

ब्रेकअप तो हम तुझसे पहले कर लेतेपर दिल तोड़ने का हुनर हमने नहीं सीखा।

बहुत सोचने पर भी कुछ समझ नहीं पाया मैंमैं गलत था या मोहम्मद गलत थीआज तक नहीं जान पाया हूं मैं।

Breakup shayari For boy

दिल तोड़ना लोगों के लिए खेल बन गया हैकल हमें अपना बनाया था और आज गैरों से नाता जोड़ लिया है।

बहुत आसानी से ब्रेकअप कर लिया है तुमनेपर कोई बात नहीं बोझ था मैं तेरे लिएअछा हुआ इस बोझ से खुद को दूर कर लिया है तुमने।

मोहब्बत के नाम पर दिल से खेलना छोड़ दोअगर नहीं है क्षमता साथ चलने कीतत मोहब्बत को बदनाम करना छोड़ दो।

Breakup shayari For boy

मुझे मेरी मोहब्बत नहीं मिली तो उसका गम क्यों करूं मैंउसे कोई और पसंद था तो उसके लिए क्यों रोऊं मैं।

मेरी शायरियां पढ़ते हैं सब लोगपर मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाताउसके इंतजार में बैठा था बरसों सेपर आज उसी ने अपनी शादी का कार्डमेरे हाथों में थमा डाला।

जब कोई रिश्ते की डोर तोड़ देता हैतब वो दिल ही नहीं हमारी पुरी दुनिया वीरान कर देता है।

ए सनम तुझे याद करके आज रोना आया हैमोहब्बत के नाम से दिल भर आया है।

Breakup shayari For girl

Breakup shayari For girl

नाराज़ तुमसे नहीं, अपने दिल से हूँ,
औकात देखी नहीं, और तुझे अपना समझ बैठा।

बस एक तुमको ही खो देना बाकी था, इसे
बुरा इस साल और क्या ही होना बाकी था।

पता नहीं जिंदगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा है।

Breakup shayari For girl

जब दर्द ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नहीं, खामोश हो जाता है।

तुम मुझे इस तरह नहीं समझते शायद,
तुम्हारे पास चाहने वाले ज्यादा थे, और मेरे पास सिर्फ तुम।

ख़तम हो गया उनसे भी रिश्ता।
जिनको देखकर लगता था कि, ये उमर भर साथ देंगे।

Breakup shayari For girl

ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारा कदर नहीं करता

रोज़ कर रहे हैं हम।
जो हमें मिलेगा ही नहीं, उसी पर मर रहे हैं हम।

तुमने मजबूर कर दिया जुदा होने पर,
वरना हमें तुम्हारे झूठे प्यार से भी मोहब्बत थी।

ज़्यादा अच्छा होना भी गुनाह है, पता ही नहीं चलता,
लोग कदर कर रहे हैं या इस्तेमाल।

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup Shayari

तेरे बिना इस दिल का कोई सहारा नहीं,
तू मेरे लिए सब कुछ था, पर अब कुछ नहीं।

वक्त की तरह
बदल जाते हैं वो लोग जिन्हें
हद से ज्यादा वक्त दिया जाता हैं ..!

सच्चा प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
और तुम्हारा नाम अब भी मेरे दिल में है।

Heart Touching Breakup Shayari

खुशियों का हर रंग जैसे फीका पड़ गया है,
दिल का हर कोना दर्द से भर गया है।।

गम की परछाइयां
यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द
और तेरी हो दवाईयां..!!!

जिंदगी के रास्ते में मिलेंगे बहुत लोग,
पर तुम्हारी कमी कोई नहीं पूरी कर सकता।

Heart Touching Breakup Shayari

प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।

आंखों से बहते आंसुओं का क्या हाल बताएं,
दिल टूटने के दर्द को हम कैसे छुपाएं।

तुम्हारे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
दिल की धड़कन भी अब तुमसे पूछती है।

बात छोटी है पर गहरी है…
भरोसा उसी पर करना जो निभाने के लायक हो,
कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते है ..!!

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ना :

Mahakal Shayari in Hindi 

Alone Shayari in Hindi

Gangster Shayari in Hindi 

Motivational Shayari in Hindi 

अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करिए

Mybio4insta 

 

 

Leave a Comment