नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत हैं। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लेकर आए है। Romantic Shayari in Hindi जो आपको बहुत ही पसंद आएगी।
इश्क़ एक एहसास है जो दिल की गहराइयों से निकलता है, रूह को छूता है और ज़िंदगी को एक नई meaning देता है। जब किसी की मुस्कान सुकून बन जाए, जब उसका नाम ही हर धड़कन का जवाब हो, तब हर सोच, हर ख्वाब बस उसी के इर्द-गिर्द घूमता है।
तो आइए, प्यार की इसी मधुर दुनिया में डूबते हैं। जय पर आपको एक से एक दमदार Romantic Shayari in Hindi मिलेगी।
Best Romantic Shayari in Hindi
मुझसे जब भी मिलो तो नज़रें उठा के मिला करो,
मुझे पसंद है अपने आप को तेरी आँखों में देखना।
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है।
दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है।
कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,
जब कोई अपना कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो।
क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।
कुछ ऐसा अंदाज था उनकी हर अदा में,
के तस्वीर भी देखूँ उनकी तो खुशी तैर जाती है चेहरे पे।
सारी दुनिया की खुशी अपनी जगह,
उन सबके बीच तेरी कमी अपनी जगह।
एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था,
तबसे मोहब्बत की नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा।
Romantic Shayari in Hindi
तुम्हारी मुस्कान मेरी जान बन गई,
तुम्हारी हर बात मेरी पहचान बन गई।
प्यार में कुछ यूँ असर हो गया,
तुम बिन हर खुशी अनजान बन गई।
लाजमी है तेरा खुदपर गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकता…!
मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है…!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
बहुत दिनों से कोई हिचकी नही आई,
ओ-प्यार करने वाले तेरी तबियत तो ठीक है ना…!
निकालकर वक्त इस जमाने से,
चल कहीं मिलते है बहाने से…!
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत जाएगा,
देख तेरे बिना यह पूरा साल बीत जाएगा..!!!
मेरे आंखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है..!!!
Romantic Shayari in Hindi 2 Line
मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को,
और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया…!
एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू आती है…!
अगर मां बाप के बाद मैं किसी को खोने से डरता हु,
वो कोई और नही मेरी जान सिर्फ तुम हो…!
मैं तेरा बाबू तू मेरी सोना,
सुनो मेरी जान कभी दूर मत होना…!
ये जो तुम्हारे चेहरे की मुस्कान है,
बस यही तो मेरी जान है…!
कोई एक ही चाहिए प्यार करने वाला,
जिसे परेशान और प्यार करने का हक सिर्फ मेरा हो…!
नाराज ना हुआ करो मेरी जान,
मैं तुम्हारे लिए ही तो जीता हु…!
वो दिन मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन होगा,
जिस दिन मेरी शादी तुमसे होगी…!
पल भर भी तुमसे बात हो जाये तो,
सुकून मिल जाता है मेरे दिल को…!
ये कैसा जादू है तुम्हारे गालों में,
चूमता हु तो सारी थकान दूर हो जाती है…!
Romantic Kiss Shayari in Hindi
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है।
किस्मत वालों को मिलती हैं,
ऐसी मोहब्बत जो वक्त दे प्यार भी दे
और खयाल भी रखे।
तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है,
प्यास बुझाने के लिए।
जाने कब वो हसीन सी रात होगी,
आँखों ही आँखो जब मुलाक़ात होगी।
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होठो को मुझे छू लेने दो।
काश मेरे होठ तेरे होठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
अपने होठो से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सांसे तेरी।
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा,
होठो के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
फिर होश कहा होता है,
जब सनम पास होता है।
दिल तेरे इश्क में अब झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा।
Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend
कई दफा खुद से बढ़कर,
किसी से तुम मोहब्बत करते हो।
इतने सस्ते हो जाते हो तुम,
कि उन्हें मुफ्त के लगते हो।।
कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है..!
ग़र यकीन ना हो तो
बिछड़ के देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में !
दिल में तेरी चाहत है
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है..!
हम किसी को अच्छे लगे ना लगे मगर, हम दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे लगते हैं।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
सीने से लगा के सुन वो धड़कन
जो तुझसे मिलने के इंतजार में है..!
हमने मोहब्ब्त का भरम,
सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस,
नाम छुपा रक्खा है..!!!
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है
क्या कहे यही तो हमारी जान है.!
लत तेरी ही लगी है, नशा
सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ
तेरे नाम होगा..!!
Hot Romantic Shayari in Hindi
तेरी सांसों की गर्मी से बातों का नशा बढ़ता है,
तेरा छू लेना जैसे हर मौसम को जला देता है।
तेरे होंठों से लगती है जब मेरी प्यास बुझती है,
इश्क़ की इस आग में हर हद धुआं बन उड़ती है।
तेरा बदन, तेरी खुशबू, तेरा वो सलीका,
मुझे हर रात तेरे ख्वाबों में डूबने का तरीका।
लबों पे तेरे नाम का जादू चलता है,
तेरी नज़रों से दिल हर रोज़ बहकता है।
तू पास हो तो सांसों में एक सुकून होता है,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा, अधजला सा लगता है।
तेरे जिस्म की वो गर्मी, वो छुअन की बात,
सर्द रातों में भी दिल करता है बग़ावत।
रात की तन्हाई में तेरा जिस्म याद आता है,
तेरे स्पर्श का हर एक लम्हा मुझे जला जाता है।
तेरी ज़ुल्फ़ों की छाँव में जो नशा है,
वो शराब क्या, कोई और पिला ही नहीं सकता।
तेरा एक स्पर्श जला देता है रूह तक,
तू मेरी धड़कन नहीं, तू आग बन चुकी है।
तेरे होंठों से लगी ये आदत सी हो गई है,
अब हर बात तुझसे शुरू, तुझपे ही खत्म हो गई है।
अगर आपको Best Romantic Shayari in Hindi के अलावा भी और शायरी चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको stylish Instagram bio चाहिए तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें