185+ Best Dhokha Shayari in Hindi | धोखा शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए हैं। Dhokha Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगी। ये Dhokha Shayari in Hindi शायरी सबसे अलग और दमदार है।

जिंदगी हमेशा वैसी नहीं होती जैसी हम सोचते हैं। कभी-कभी सबसे अपना समझने वाला ही सबसे बड़ा धोखा दे जाता है। जब भरोसा टूटता है, तो ना सिर्फ रिश्ता खत्म होता है, बल्कि इंसान भी अंदर से बिखर जाता है।

अगर आपकी जिंदगी में भी किसी ने आपके साथ धोखा किया है, तो ये शायरी आपके दर्द को बाया करेगी।

Dhokha Shayari in Hindi

Dhokha Shayari in Hindi

जिंदगी में एक बात हमेशा होती है
लोग धोखा वहीं से खाते है
जहां गुंजाइश नहीं होती है !!

हमने सोचा था मोहब्बत करेंगे उम्र भर,
पर वो निकला एक धोखा, एक सफ़र,
कभी हँसी तो कभी आँसू दिए,
उसने हर लम्हा हमें बस दर्द ही दिए।

जिसे हमने अपना समझा उसने ही धोखा दिया
जिस पर किया भरोसा उसने ही दिल तोड़ दिया !!

Dhokha Shayari in Hindi

दिल से खेलना आता है उसे,
और हम दिल लगा बैठे,
जिसे अपना समझा हमने,
वो हमें पराया बना बैठे।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये !!

दोस्ती में जो भरोसा होता है,
वो हर रिश्ते से गहरा होता है,
पर जब दोस्त ही धोखा दे जाए,
तो हर रिश्ता अधूरा होता है।

Dhokha Shayari in Hindi

इश्क की नासमझी में हम अपना सबकुछ गँवा बैठे
उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे !!

सपने थे साथ जीने के,
वो तो निकले बस धोखे देने के,
हमने दिल की बातें की थीं,
उन्होंने मज़ाक समझ लिया इरादे देने के।

गैरों से हम कब तक शिकायत करें
कोई अपना दगा करे तो क्या करें !!

जिसे हम बेइंतिहा चाहते थे,
वही हमें हर बार रुलाता रहा,
हम समझते रहे उसे अपना,
वो हमें गैर बताता रहा।

Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ए दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए..।।

तेरी मोहब्बत की गहराई में,
मैं खुद को ही खो बैठा हूं…।।

कभी कभी इंसान न टूटता है, ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किसमत से तो कभी अपनो से..।।

Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

सच्चे प्यार का दर्द वही समझ सकता है,
जिसने उसे खोया हो…।।

वफा मैंने नहीं छोड़ी मुझे इलज़ाम मत देना,
मेरा सबूत मेरे अश्क हैं मेरा गवाह मेरा दर्द है..।।

मैं सिर्फ इसलिए लिखती हूं क्योंकि,
मेरे अंदर एक आवाज है जो शांत नहीं होगी…।।

Dhokha Shayari in Hindi 2 Line

मेरी किस्मत से बनती नहीं है..
मुझे जो पसंद आता है वही मुझे छोड कर चला जाता है..।।

जो कहते हैं कि दर्द नहीं होता हमें,
वो नहीं जानते कि इसे छुपाना है हमें..।

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गई..।।

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा करदो..।।

Dhokebaaz Shayari in Hindi

Dhokebaaz shayari in Hindi

तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !

जिससे सबसे ज़्यादा मोहब्बत की
उसी ने हमें सबसे बड़ा धोखा दिया।

नशा शराब का हो या मोहब्बत का
जब यह उतरेगा तो तुम बर्बाद हो चुके होंगे..!!

Dhokebaaz shayari in Hindi

धोखा देती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक
हर काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते।

दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !

धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से
नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से !

Dhokebaaz shayari in Hindi

वो आफ़ताब लाने का देकर हमें फ़रेब
हमसे हमारी रात के जुगनू भी ले गया

आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे से रहते हो
लगता है मुलाकात किसी और से करते हो … ।।

तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है
बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !

नशा शराब का हो या मोहब्बत का
जब यह उतरेगा तो तुम बर्बाद हो चुके होंगे..!!

Pyar Me Dhokha Shayari in Hindi

Pyar Me Dhokha Shayari

महफिल में चल रही थी हमारी कत्ल की तैयारी
हम आए तो बोले, बहुत लंबी उम्र है तुम्हारी।.

रोज़ रोते हुए कहती है, ये ज़िंदगी मुझसे
सिर्फ एक धोकेबाज़ के खातिर मुझे यूँ बर्बाद न कर।.

ताज्जुब है कि इश्क़ और आशिकी से
अभी कुछ लोग धोखा खा रहे हैं।.

Pyar Me Dhokha Shayari

अब भी बाकी है तेरे दिल में थोड़ा सा ख़लूस
इससे पहले भी हमें यही धोखा हुआ।.

दिल तो पहली बार ही टूटा था
बाद में तो उसने ज़िद कर ली थी धोखा खाने की।.

साथ निभाना तुम्हारे लिए आसान न था
तुमने धोखा देकर मुझे बदनाम कर दिया।.

Pyar Me Dhokha Shayari

धोखा तुमने मुझे क्यों दिया
प्यार तो तुमने सच्चा किया था।.

तुमने मुझे अचानक कुछ ऐसा दर्द दे दिया
धोके का तोहफा मेरे दिल को दे दिया।.

कमबख्त दिल को अगर इश्क़ में लगाओगे
लिख के ले लो, धोखा जरूर पाओगे।.

कौन है इस जहाँ में जिसे धोखा नहीं मिला
शायद वही है ईमानदार जिसे मौका नहीं मिला।.

Rishto me Dhokha Shayari in Hindi

Rishto me Dhokha shayari

जिनकी दोस्ती की मिसाल दिया करते थे,
ये हमारे पीठ पीछे हमारी ही कब्र खोद रहे हैं।

कभी मतलब के लिए तो कभी मनोरंजन के लिए,
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।

दुनिया की इस भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ,
चेहरे तो कई है जनाब, तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ।

Rishto me Dhokha shayari

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे,
कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

ये जो हालत है मेरे, एक ना एक दिन सुधर ही जायेंगे, लेकिन तब तक काफी लोग, इस दिल से उतर जायेंगे।

Rishto me Dhokha shayari

कटेगी अब ज़िंदगी सुकून से,
कुछ अपनो की मेहरबानी से,
उनके रहते अब हम भी मतलबी हो गए।

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए अभी
तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।

फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं।

अगर आपको ओर भी शायरी चाहिए तो नीचे दि गईं लिंक पर क्लिक कीजिए

Love Shayari in Hindi 

Zindagi Shayari in Hindi 

Propose Shayari in Hindi 

अगर आपको stylish Instagram चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए

Mybio4insta

 

Leave a Comment