नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए हैं। Zindagi Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगी। ये शायरी आपको जिंदगी का एहसास कराएगी।
ज़िंदगी एक सफ़र है, जिसमें कभी हँसी होती है तो कभी आँसू, कभी राहत होती है तो कभी तकलीफ़। हर मोड़ पर यह हमें कुछ नया सिखाती है, कभी गिरा कर, तो कभी सहारा देकर।
इस शायरी में वो हर रंग शामिल है जो ज़िंदगी को खूबसूरत और अनमोल बनाता है। चाहे दर्द हो या खुशी, सफलता हो या नाकामी, हर अहसास को बाया किया है – ताकि दिल भी हल्का हो और सोच भी गहरी।
Zindagi Shayari in Hindi
जिंदगी सुंदर जितनी भी हो अपनों के बगैर सुनी ही लगती है…!
कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी जब मोहब्बतऔर प्यार एक ही शख्स ने मिल जाए…!
न जाने किस की मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई जो लोग मुझसे पल – पल बात करते थे वह आज मुझे देखकर इग्नोर करते हैं…!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सभी लोग मुझे कहते थे जब तुम्हें देखा तो यकीन हो गया…!
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो…!
मेरी शिकायतों का कोई हल दे दो अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो…!
जिंदगी बहुत खूबसूरत है बिल्कुल तुम्हारी ही तरह कभी हँसाती है तो कभी रुला देती है तुम्हारी ही तरह…!
मेरी जिंदगी का खूबसूरत पन्ना हो तुम ख्वाब ही सही मगर मेरी जिंदगी का हिस्सा हो तुम…!
उम्मीद की कश्ती है निराशा की दरिया है जिंदगी के इस नाव को पार लगाना है जरिया…!
जिंदगी में दोस्त भी मिलते हैं और दुश्मन भी हमें सिखाते हैं दोनों ही अपना फर्ज और कर्म भी…!
Zindagi Shayari in Hindi 2 Line
धूप कितनी भी तेज़ हो, छांव पाने का मज़ा तब ही आता है,
जब हम धूप से लड़ते हुए आगे बढ़ते हैं।
सपने बड़े हों तो मुश्किलें भी बड़ी आएंगी,
पर हौसला रखने वालों के लिए मुश्किलें छोटी पड़ जाती हैं।
जो मुश्किलों से लड़ना जानता है,
वही जिंदगी में कुछ बड़ा कर पाता है।
जीतने वाले वही हैं, जो हारकर भी मैदान में खड़े रहते हैं।
मुश्किलें चाहे जितनी भी हों,
हिम्मत वालों का कभी रास्ता नहीं रोकतीं।
जिंदगी को समझना है तो पीछे मुड़कर देखो,
पर आगे बढ़ना है तो हर दर्द को पीछे छोड़ दो।
सपने उन्हीं के पूरे होते हैं,
जिनके हौसले कभी टूटते नहीं।
जीवन की किताब में हर पन्ना नया होता है,
पर हर नया पन्ना कुछ सिखाकर जाता है।
सफलता का रास्ता हमेशा कठिन होता है,
लेकिन हार मानने वालों के लिए वो कभी खुलता नहीं।
जीवन की असली उड़ान तब होती है,
जब हम हर मुश्किल को अपनी ताकत बना लेते हैं।
खूबसूरत Zindagi Shayari in Hindi
ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो।
आसमान छूने का जज़्बा रखो।
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है।
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो।
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो.
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा
कल किसी और का था आज किसी और का है
टूट कर भी हर बार खड़े होते हैं हम, क्योंकि उम्मीदें हमें उड़ान देती हैं।
ज़िंदगी एक परीक्षा है, हर दिन एक सवाल है।
जवाब ढूंढने की कोशिश करो।
Chhoti Si Zindagi Shayari in Hindi
छोटी सी ज़िंदगी है, हँस के जी लो यारों,
कभी हँसी बाँट लो, कभी आँसू छुपा लो।
मुकाम कुछ बड़ा नहीं, सफ़र ही काफ़ी है,
छोटी सी ज़िंदगी, बस जज़्बातों से काफी है।
छोटी सी ज़िंदगी में शिकवे कम कर लो,
जो पास हैं उनके साथ पल संवार लो।
ज़िंदगी छोटी सी है, मगर हसीन बहुत,
हर लम्हा जी भर के जीना सीख लो।
छोटी सी ज़िंदगी, बड़ी बातें नहीं चाहिए,
बस सुकून, प्यार और दो मुस्कानें काफी हैं।
छोटी सी ज़िंदगी है, ग़म क्यों संजोते हो?
हर रोज़ नया सूरज है, क्यों रोशनी से डरते हो?
छोटी ज़िंदगी है, शिकायतें क्यों रखना,
जो मिला है उसे ही ख़ुशी मान लेना।
छोटी सी ज़िंदगी को यादगार बना ले,
हर दिन को खुलकर अपना बना ले।
छोटी सी ज़िंदगी, फुर्सत नहीं रुकने की,
चलते जाना ही तो नाम है जीने की।
छोटी सी ज़िंदगी में क्या गिला करें,
जो साथ हैं आज, बस उन्हें ही दुआ करें।
Sad Zindagi Shayari in Hindi
इंसान की किरदार की
दो ही मंजिले है
या दिल में उतर जाये
या दिल से उतर जाये
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नही।
तुझे खोने का डर फिर से न हो ,
इसीलिए तुम्हे पाने की
उम्मीद छोड़ दी हमने |
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!
वो लोग कभी किसी के
नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!
अजीब तरह से गुजर गयी
मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
चार दिन आंखों में नमी होगी मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी…!
घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझे जिंदगी के दरख़्त पर सदाबहार कुल्हाड़ी के वार हैं…!
लगाकर इश्क की बाजी सुना हैरूठ बैठे हैं मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो…!
करनी नहीं आती मोहब्बत फिर भी करते हो पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो…!
अगर आपको और भी शायरी चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको stylish Instagram bio चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें