200+ Best Propose Shayari in Hindi | प्रोपोज शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आपको का स्वागत हैं। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए हैं। Propose Shayari in Hindi। जो आपको बहुत पसंद आएगी।

प्रपोज शायरी उन हसीन लम्हों को बयां करती है, जब दिल चाहता है अपनी मोहब्बत को खुलकर कह देना – “हां, मुझे तुमसे प्यार है।” ये शायरी इजहार-ए-इश्क का सबसे प्यारा तरीका है, जो सीधे दिल को छू जाती है।

तो चलिए, अपने जज़्बातों को इन खूबसूरत शायरियों के ज़रिए बयान कीजिए, और अपने खास को इस अंदाज़ में प्रपोज़ कीजिए कि वो पल ज़िंदगी भर याद रह जाए।

Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi

हमसफ़र बनकर हमदम
मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा।

चलो शुरू करते हैं
हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा
क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!

Propose Shayari in Hindi

वक्त पूछूं या हाल पूछूं
तुमसे बात करनी है ऐसा क्या सवाल पूछूं..!!

ज्यादा दूर नहीं जाना बस FRIEND से
GF और GF से WIFE तक का सफर चाहिए..!!

सिल्की उसके बाल माथे पर बिंदी काली
मेरी तो दिल ही ले गई वो
झुमके वाली..!!

Propose Shayari in Hindi

गुलाब को कहते है अंग्रेजी में रोज
आई लव यू कहकर करते है तुम्हे परपोज़..!!

इश्क़-ए-आरज़ु तुम्हें भी है हमसे,
इज़हार तुम करो तो
इशारा हम भी करें !

मैं किसी से प्यार करता हूं
मगर उससे इजहार करने की
हिम्मत नही है मुझमें

इज़हार नहीं करना आता हमें प्यार का,
डरते है दिल ना दुःख जाये
प्यार का।

Propose Shayari in Hindi for Boy

Propose Shayari for Boy

हर ख्वाब में तेरा ही चेहरा दिखता है,
दिल सिर्फ तुझसे ही रिश्ता रखता है|

जिस दिन तुझे देखा,
उस दिन से दिल मेरा तेरा हो गया,
अब तू भी कह दे… क्या तू मेरा हो गया?

पल पल बस तुझसे जुड़ता जा रहा हूं,
हर दुआ में तुझको ही मांगता जा रहा हूं|

Propose Shayari for Boy

तेरी हर अदा पर दिल फिदा है,
तुझसे ही तो मेरा हर सपना जुदा है,
प्रपोज डे पर कहता हूं तुझसे,
मेरे दिल का तू ही तो सच्चा खुदा है|

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..!!

गुलाब को कहते हैं हिंदी में रोज
बन जाओ मेरी गर्लफ्रेंड मैं करता हूं आपको प्रपोज..!!

Propose Shayari for Boy

आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!

यह साल मेरे लिए कुछ इस तरह खास बन जाए
अपनी मम्मी को बोलो ना यार
वो मेरी सास बन जाए..!!

हाथों में हाथ बालों में गुलाब का फूल
बोल मेरी पगली क्या है
तुझे यह पागल कबूल..!!

हाथों में रोज लेकर कहता हूं तुमसे
तुम्हारे बिना जिया नहीं जाता अब हमसे..!!

First Love Propose Shayari in Hindi

First Love Propose Shayari

क्या बताऊं बहुत बोरिंग सी हो गई है LIFE
अब और मत तड़पाओ तुम
बन जाओ ना जल्दी से मेरी WIFE..!!

चलो शुरू करते हैं हम भी एक नहीं प्रेम कहानी
मैं बनता हूं राजा क्या तुम बनोगी मेरी रानी..!!

आंखों पर आए जब जुल्फें तो हटा दिया करो
अगर है मोहब्बत हमसे तो बता दिया करो..!!

First Love Propose Shayari

हर मर्द नही चाहता औरत के बिस्तर तक जाना
कुछ ऐसे भी है जो सिर्फ
गोद में सर रखकर रोना चाहते है..!!

जब तक रहेगा धरती पर पानी
नहीं टूटेगी तेरे मेरे प्यार की कहानी..!!

अपना वही है जो पल्लू
सवारने की बाते करता है
उतारने की नहीं..!!

First Love Propose Shayari

अदा तुम्हारी बड़ी कातिलाना है
और कुछ भी हो जाए
हमें तो बस तुम्हें ही पाना है.!

तेरी हसी दे बीच दिल हार बैठे है सजना
अब तेरी मर्जी इस दिल नू जिंदा रख या मार दे.!

मदहोशी खयालो में छाने लगी
तुझे देखा ही क्या सपनो में भी आने लगी..!!

चाँद तुझ में कुछ बात है,
रात की सैर तुझसे मुलाकात है।
तेरी चमक में खो जाऊँ,
दिल कहे, बस तुझसे ही रात है।

Propose Shayari in Hindi 2 Line

Propose Shayari 2 Line

हर पल तुम्हारे पास होना चाहता हूँ,
मैं तेरी बाहों में खोना चाहता हु।

तुमसे मोहब्बत का इज़हार करना है,
तुम्हे उम्र भर के लिए अपने पास करना है।

तुमसे सच्चा प्यार करता हूँ मैं,
तुम पे ही जीत मरता हूं मैं।

Propose Shayari 2 Line

तुमको हम एक दिन अपना बनाएंगे,
मेरा नाम तुम्हारी मेंहदी पर लिखवाएंगे।

क्या तुम मेरे ख्वाबों को सजाओगे
क्या तुम अपना नाम मेरे निकाह में लिखवाओगे।

तेरे बिना जीना मुश्किल लगता है,
मेरा हर ख्वाब अब तेरे ख्वाब के साथ सजता है।

Propose Shayari 2 Line

मेरा दिल बस तुम्हारी ही बात करता है,
तुम्हे अपना बनाने की जिंद हर बार करता है।

तुमसे प्यार है यह मैं जानता हूँ,
तुम्हे ज़िंदगी भर के लिए अपना मानता हूं।

तुम मेरी मोहब्बत को समझ जाओ,
तुम मेरा साथ उमर भर निभाओ।

 

तेरी हंसी दिल को सुकून देती है,
मेरी धड़कन तुझे अपना कहती है।

Romantic Propose Shayari

Romantic Propose Shayari

तेरी हर एक मुस्कान पर ये दिल कुर्बान कर दूँ,
बस कह दे एक बार, तुझे अपना जान कर लूँ।

तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी,
क्या तुझे अपना बना लूँ… यही है ख्वाहिश आखिरी।

चाँद तारों को तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
बस एक बार “हाँ” कर दे, मेरी ज़िंदगी तेरे लिए।

Romantic Propose Shayari

तेरे इश्क़ में खुद को भुला बैठे हैं,
अब तो तुझसे ही मोहब्बत निभा बैठे हैं।

सपनों में तू, धड़कनों में तू,
बस अब हकीकत में भी मेरा बन जा तू।

तेरे बिना हर लम्हा अधूरा लगता है,
क्या तू मेरी दुनिया बनने को तैयार है?

Romantic Propose Shayari

तेरी मुस्कान में वो बात है,
जो हर दर्द को पल में राहत दे जाती है।

बस तुझसे मोहब्बत करनी है उम्र भर,
क्या तू मेरा हमसफ़र बनना पसंद करेगी?

हर पल तेरे प्यार में जीना चाहता हूँ,
तेरे हाथों में हाथ लेकर चलना चाहता हूँ।

मुझे हर जवाब तेरा चाहिए,
क्या तू भी मुझसे वैसा ही प्यार करती है?

अगर आपको ओर भी शायरी चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए

Barish Shayari in Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

Badmashi Shayari in Hindi

अगर आपको stylish Instagram bio चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए

Mybio4insta  

Leave a Comment