जय श्री राम दोस्तो आपको स्वागत हैं। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए हैं Hanuman Shayari in Hindi। जो आपको बहुत पसंद आएगी। इन शायरी में हनुमान की भक्ती का परिचय होगा।
हनुमान केवल नाम नहीं हैं। हनुमान भक्ती, शक्ति, साहस का प्रतीक हैं। ये शायरी श्री हनुमान जी की महिमा, उनके बल, भक्ति और प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी अनन्य निष्ठा को शब्दों के माध्यम से बयां करती है।
यह शायरी भक्तों के हृदय को श्री हनुमान जी के चरणों में समर्पित करती है, जहां भक्ति में शक्ति है और श्रद्धा में समाधान।
Hanuman Shayari
हनुमान तेरे भक्तों का बखान,
तेरी महिमा का करता गुणगान।
राम के सच्चे दास कहलाए,
तेरी भक्ति में सब कुछ पाया।
हनुमान जी की लीला निराली,
उनकी भक्ति में मिले खुशहाली,
तेरी महिमा सब पर भारी।
हनुमान जी की महिमा अपरंपार,
तेरे बिना सब कुछ है बेकार,
तेरी भक्ति से जीवन में हो उजियार।
हनुमान तेरी महिमा का बखान,
तेरे बिना जीवन में है अज्ञान,
तेरी कृपा से हो सब समाधान।
बजरंगबली का नाम जब लिया,
हर संकट को उन्होंने हर लिया,
तेरे बिना सब कुछ अधूरा लगता।
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
जो संकट में काम आए,
वो नाम है हनुमान कहलाए।
जप लो नाम श्रीराम का,
हर दुख से राहत पाए।
बजरंगबली की भक्ति है न्यारी,
संकट हरण करने की जिम्मेदारी।
जहां भी सच्चा मन हो पुकार,
हनुमान जी आते हैं हर बार।
लाल लंगोट, गदा हाथ में,
दुश्मन कांपे उनके नाम से।
राम के प्यारे, भक्तों के सहारे,
जय हनुमान संकट टालने वाले।
मन में हो श्रद्धा, दिल में हो प्यार,
बोलो जय हनुमान, मिटे सब विकार।
सच्ची भक्ति से जो करे पुकार,
हनुमत करें उसका बेड़ा पार।
Hanuman Shayari in Hindi
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से..!!
समझदार में नया है बड़ा दूर किनारा है,
अब तू ही बता बाबा यहाँ कोन हमारा है..!! जय बजरंगबली
मुझ तक पहुंचना है तो सफर तय कर,
रास्ते बहुत है तू चलना तो शुरू कर..!! जय हनुमान
बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज,
भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज..!!
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम..!!
कण कण में विष्णु बसे जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान..!!
बजरंग जिनका नाम हैं सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनुमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है..!!
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..!! जय बजरंगबली
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका हनुमान से वास्ता होगा..!!
बाबा तेरी महिमा कि मैंने सुनी कहानी,
जग में तेरे चर्चे हैं तुमसा नहीं है कोई दानी..!!
Hanuman Shayari 2 Line
मुश्किलें जीवन की , सारी टल जायेगी
तू हनुमान जी की भक्ति कर, मंजिल जरुर मिल जाएगी।
महक उठेगा मेरा चमन हनुमान जी के दर्शन से
लौट आएगी खुशबू हनुमान जी के दर्शन से
आज भी ठहरा हूं उसके उस क़रार में ,
गिरवी रखी हैं रातें हनुमान जी के इंतजार में …..ll
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम।
खामोश लबों को पढ़ लेते है मेरे हनुमान जी
मेरे एहसासों को समझ लेते है मेरे हनुमान जी
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
आता हूँ हनुमान जी तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;
1000 जन्म भी कम है बाबा, अहेसान तेरा चुकाने को।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा हनुमान जी के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में हनुमान जी का भक्त हूं यह तुम को भी बता दु.
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं
उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान जी की कृपा से
हनुमान शायरी हिंदी Attitude
मां अंजनी तेरे लाल का मै करता राहु गुणगान,
चाहे जीवन कठिन लगे या आ जाए तूफान.
तेरे मंदिर में भगतो को वो प्यार मिल जाए,
जैसे बेघर व्यक्ति की दरबार मिल जाए.
मेरे बजरंग बली से जिसको भी आशा है,
उसके लिए बुरा समय भी अच्छाई की परिभाषा है.
हर तरफ तेरी बाते है बस तेरा जयकारा है,
है बजरंगी मुझे भूल ना जाना अब बस तेरा सहारा है.
मेरा काम ना किसी ओर के काम से चले,
मेरी सांसे भी अब तो श्री राम से चले.
जिनकी भुजाओं में बल कांधे पर तीर कमान है,
उन्ही प्रभु राम के चहिते श्री हनुमान है.
प्रभु मैं आया हु आपकी शरण में,
रखना मुझे बस अपने चरण में.
जाने कितने बिगड़े हुए नसीब सावरे है,
हम सेवक प्रभु राम के है राम हमारे है.
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता है.
सब कुछ मिल गया जब से भगवान मिले,
जिंदगी आसान हो गयी मेरे प्रभु राम मिले.
Jay Shree Hanuman Shayari
बजरंगबली का नाम जो लेता है प्यार से,
काट देता है हर संकट वो एक वार से।
🙏 जय श्री हनुमान 🙏
राम नाम का जिनके दिल में वास है,
ऐसे हनुमान जी हमारे पास हैं।
🚩 जय श्री हनुमान 🚩
संकट से जो बचाए, वही सच्चा तारणहार है,
हनुमान जी के चरणों में सारा संसार है।
🙏 जय श्री हनुमान 🙏
जो भक्ति से पुकारे, हनुमान दौड़े आते हैं,
हर भक्त के दुःख वो पल में हर जाते हैं।
🚩 जय श्री राम दूत हनुमान 🚩
श्रीराम के दास, शक्ति के अवतार,
हनुमान जी हैं भक्तों के सिरमौर।
🛕 जय श्री हनुमान 🛕
हवा में उड़ते, अग्नि में चलते,
बजरंगबली सब संकट टालते।
🔱 जय बजरंगबली 🔱
रामभक्त हनुमान नाम है जिनका,
संकट हरें काम है जिनका।
🚩 जय श्री हनुमान 🚩
शक्ति, भक्ति और ज्ञान का स्वरूप,
हनुमान जी हैं सबसे अनूप।
🙏 जय श्री हनुमान 🙏
पवनपुत्र जो लंका जलाए,
हर संकट में वो काम आए।
🔥 जय श्री हनुमान 🔥
जिसके दिल में बसा हो राम,
उस पर कृपा करते हनुमान।
🚩 जय श्री राम के प्यारे हनुमान 🚩
अगर आप ओर भी शायरी चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi
अगर आपको stylish Instagram bio चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए