150+ Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी हिंदी में

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत हैं। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आएगी।

लोग कहते हैं कि प्यार दो दिलों के मिलने से हटा है।कहते हैं मोहब्बत दो दिलों का मिलन होती है,
मगर हक़ीक़त ये है कि सच्चा इश्क़ कभी रिश्तों का मोहताज नहीं होता। एकतरफा प्यार एक ऐसा ऐहसास जो दिल की गहराइयों तक उतर आता हैं। मगर कभी जुबा तक नहीं आता। ये एक ऐसा इश्क है जिसमें बस एक तरफ से प्यार निभाया जाता है।

अगर आपका भी प्यार अधूरा रह गया है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं।

Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता है!!

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है,
पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!!

कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो!!

Ek Tarfa Pyar Shayari

यह तो नसीबका खेल है कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है और कोई बेशुमार प्यार भी धोख़ा खाता है!!

महोब्बत बहुत खूबसूरत
होती है जब वो एक तरफा हो!!

वो प्यार नही जो खत्म हो, एक होकर फिर दूर
जाने से अच्छा, एक तरफा प्यार ही सही हो!!

Ek Tarfa Pyar Shayari

बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती!!

नाराज हुई बैठी है शायद वो हमसे,
लोग जिसे किस्मत कहते है!!

मुकम्मल न सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मकसद तो नही
इसे एक तरफा ही रहने दो!!

एक तरफा रहीं हमेशा मोहब्बत मेरी
किसी से खयालात न मिले,
किसी से हालात न मिले!!

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

महोब्बत थी हम दोनों को लेकिन लगता है
अब एक तरफा इश्क हो गया है
उन्होंने हमें दिल से याद किये हुए एक जमाना बीत गया है

दो तरफा महोब्बत भी एक तरफा हो जाती है
जब किसी एक के एहसास इंतजार को
दुसरा नजरअंदाज करता है

इस एक तरफा इश्क़ का कुछ तो स्वाद होगा,
अगर मुझे सब कुछ याद हैं, तो तुझे भी तो कुछ याद होगा।।

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

बेवफाई वहा होती है जब दोनो तरफ प्यार हो
एक तरफा मोहब्बत मैं वफा ढूंढी नही जाती।

कुछ आरजू ए इश्क
हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो

तेरे ख्यालों में खो कर जीते हैं हम,
तेरी यादों में बसी तड़प में हम मरते हैं…

Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi

एकतरफा मोहब्बत का दर्द गहरे होता है,
तड़प और इंतजार का जहर अंदर तक बहता है…

तुझसे उम्मीदें बहुत थीं,
लेकिन तू कभी समझा नहीं,
अब मैं चुप रहकर सिर्फ दर्द में जीता हूं…

दिल में ख्वाब तेरा,
आँखों में आसू,
अधूरी मोहब्बत का यही है सबसे गहरा जख़्म…

 

दिल में बस एक ही ख्वाब है तेरातू कभी जाने,
बिना मुझे दिल से चाहें…

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया, डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया।

आओगे एक दिन चलके मेरी!!
राहों पे तुम देखना!
जितनी भी कोसिसे कर लो !!

हमने दोस्ती का मतलब समझा था,
लेकिन एक तरफा दोस्ती का दर्द न समझ पाया।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

तू हमेशा मेरी साइड पर था,
लेकिन एक तरफा दोस्ती का यह दर्द दिल में था।

मेरे दिल में जो तू है, वह कभी तुझे पता नहीं चला,
एक तरफा दोस्ती का यही रुलाता हुआ खेल था।

हमने तो तुझे दोस्ती दी थी,
पर तू मेरे दिल का हिस्सा कभी न बना।

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

तेरी एक हँसी में सारा जहाँ छुपा था,
लेकिन एक तरफा प्यार की चुप्प बस यूं ही बनी रही।

तू कभी मेरे पास था, फिर भी दूर था,
मेरी मोहब्बत का हाल कभी तेरे तक नहीं पहुंचा।

तू न था, फिर भी मेरी धड़कन में था,
एक तरफा प्यार की सच्चाई यही थी।

हमने तेरे आगे अपने दिल की बात रखी थी,
लेकिन तू हमारी मोहब्बत से बेखबर ही था।

Ek Tarfa Pyar Shayari For Boys

Ek Tarfa Pyar Shayari For Boys

कैसे किसी और को दे दूं ये दिल अपना, इस पर आज तक तुम डेरा जमाए बैठे हो।

दूसरों से मिलने के लिए तुम हमें छोड़ देती हो और एक हम हैं, जो सिर्फ तुमसे मिलने के लिए सबको किनारे कर देते हैं।

अपने एकतरफा प्यार को कैसे अधूरा कह दूं, अपनी ओर से मोहब्बत तो मैंने पूरी की थी।

Ek Tarfa Pyar Shayari For Boys

मेरे चेहरे को देखकर शायद उसने मुझे ठुकरा दिया होगा, क्योंकि दिल तो मेरा शीशे सा साफ था।

एकतरफा प्यार को खेल मत समझना। इसके नसीब में बस जुदाई लिखी है और दूर तक कहीं मेल नहीं।

सच बताऊं तो दोस्तों कभी एकतरफा प्यार मत करना, बड़ी तकलीफ देता है।

Ek Tarfa Pyar Shayari For Boys

प्यार एकतरफा ही सच्चा होता है, क्योंकि जो दोतरफा हो उसे प्यार नहीं सौदा कहते हैं।

जब से एकतरफा प्यार किया है, सौ की भीड़ में भी कभी अकेला नहीं होता, क्योंकि उसकी यादें हमेशा साथ होती हैं।

मेरी जो ख्वाहिशें हैं वो बस खुद तक हैं,
एकतरफा इश्क ही सही इसका हर हक मुझ तक है।

आज सदियों बाद वो गली में नजर आए,
पुराने इश्क को जैसे हवा मिल गई।

Ek Tarfa Pyar Shayari For Girls

Ek Tarfa Pyar Shayari For Girls

तेरे ख्यालों में ही डूबे रहते हैं,
एक तरफा सही, पर सच्चा मोहब्बत करते हैं।

तू हँसती है तो लगता है ज़िन्दगी मिल गई,
वरना तेरी नजरों में भी कोई जगह नहीं मेरी।

मैं हर रोज़ तुझे करीब महसूस करता हूँ,
तेरे बिना भी तुझसे मोहब्बत करता हूँ

Ek Tarfa Pyar Shayari For Girls

तेरी हर मुस्कान पर जान कुर्बान कर दूँ,
काश तू जान पाती मेरा एकतरफा इश्क़ कितना बेमिसाल है।

तेरी हर बात पर दिल बेबस हो जाता है,
तू नहीं जानती, पर तुझसे बेपनाह मोहब्बत हो जाती है।

ना तुझे पाने की जिद है, ना खोने का डर,
बस तुझे देख लेने से ही दिल भर जाता है।

Ek Tarfa Pyar Shayari For Girls

तेरे बिना भी हर लम्हा तुझसे जुड़ा है,
एक तरफा प्यार है, पर सच्चाई से भरा है।

तू कभी जानेगी नहीं मेरी तड़प का हाल,
क्योंकि तुझे पाने की दुआ भी नहीं करता मैं।

तेरी एक झलक पर ये दिल सब कुछ हार बैठा,
तू बेखबर रही और मैं तुझमें ही जिंदा रहा।

तेरे बिना भी तुझसे वफा निभाता हूँ,
एकतरफा सही, पर तुझसे प्यार निभाता हूँ।

अगर आपको और भी दमदार चाहिए शायरी चाहिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कजिए

Single Shayari in Hindi 

Badmashi Shayari in Hindi 

Emotional Shayari in Hindi 

Lord Krishna Shayari in Hindi 

अगर आपको stylish Instagram bio तो नीचे दी गई लिंक पर कीजिए

Mybio4insta

Leave a Comment