200+ Chahat Shayari in Hindi | चाहता शायरी हिन्दी में

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस बार हम आपके लिए लाए हैं Chahat Shayari in Hindi

चाहत एक ऐसा ऐहसास है, जो दिल से निकलकर रूह में बस जाता है। जब किसीके मुस्कान में आपनी खुशी दिखे, जब किसी की बाते सुनना ही सुकून लगने लगे वहीं तो चाहत होती है। चाहत शायरी महब्बत की गहराई और इंतज़ार साफ दिखाई देता है।

हमारी वेबसाइट पर मिलने वालीं शायरी में आपको बेतियान चाहत का ऐहसास होगा।

Chahat Shayari in Hindi

Chahat Shayari in Hindi

मिटा दो फासले अब तेरे बिन रह पाना है मुश्किल,
भले ख्वाबों में ही हो मिलने की चाहत हैं..!!

नशीली आंखे तेरी जाम जैसे मदहोश करती हैं,
इन्हीं आंखो में अब तो डूब जाने की चाहत हैं..!!

तुम् ही गुफ्तगू हो मेरी शायरी हो तुम,
गजल तुम को बना कर गुनगुनाने की चाहत हैं..!!

Chahat Shayari in Hindi

लम्हों की पंखुड़ियां बिखरने लगी है,
अब तेरी यादो की चाहत निखरने लगी है।

मेरी भी एक चाहत थी, मरते दम तक तेरे साथ चलने की,
वरना मोहब्बत तो किसी-से भी हो सकती है।

खोजने चला था एक शख्श की चाहत को,
खुद को ही खो दिया उसकी मोहब्बत में।

Chahat Shayari in Hindi

तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया,
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता।

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह
गए ये रस्म-ए-अंजुमन है चाहत का गुमाँन कर।

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं,
कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।

कैसे छुपाऊँ तुम्हे अब में,
मेरी रूह में भी तुम ही बसी हो।

बेपनाह चाहता शायरी

बेपनाह चाहता शायरी

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की
इन्तहा तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते.

मेरी चाहत देखनी है तो, मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख। तेरी धडकने न बढ़ जाये दिलबर, तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना।

तेरी एक झलक के लिए तरसते हैं ये नज़ारे,
तेरी चाहत ने दिल के सारे रास्ते अपने कर लिए।

बेपनाह चाहता शायरी

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही !

तेरी चाहत मे हम जमाना भूल गये
किसी और को हम अपनाना भूल गये
तूम से मोहब्बत हे साारे जहान को
बताया बस एक तूझे ही बताना भूल गये !

चाहत बन गये हो तुम या आदत बन गये
हो तुम हर सांस में यू आते जाते हो जैसे
मेरी इबादत बन गये हो तुम।

बेपनाह चाहता शायरी

कैसी गहराई है तेरी चाहत में और मेरी
मोहब्बत में न डूबा हूँ अब तक न सतह
की कोई उम्मीद नज़र आती है !

कोई चाहत की बात करता है
तो कोई चाहने की हम दोनोँ आज़मा
के बैठे हैँ ना चाहत मिली ना तो चाहने वाले !

बहुत गुमनाम से है चाहत के रास्ते
तू भी लापता मैं भी लापता !

बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही !

तेरे ख़ातिर हम ने सारी दुनिया को भुला
दिया तू ने तो दुनिया के लिए अपने सच्चे
चाहने वाले को ही भुला दिया कुछ न
कहा खामोशी से मेरा हाथ छोड़ दिया
हस्ते-हस्ते तू ने मुझे रुला दिया।

रोमांटिक चाहत शायरी

रोमांटिक चाहत शायरी

तेरी चाहतो पर मुझे ऐतबार है,
इसलिए मुझे तुमसे खुद से ज्यादा प्यार है.

तेरी चाहत मे हम जमाना भूल गये, किसी
और को हम अपनाना भूल गये, तूम से
मोहब्बत हे साारे जहान को बताया,बस
एक तूझे ही बताना भूल गये.

हर कोई पाने की ज़िद में हैं, शायद मुझे कोई
आज़माने की ज़िद में है। जिसकी चाहत है
मुझे बेइंतेहा वो मुझे भूल जाने की ज़िद में है।

रोमांटिक चाहत शायरी

तुम खुद उलझ जाओगे मुझे गम देने
की चाहत में मुझमें हौसला बहुत है
मुस्कुराकर निकल जाऊगा.

कोई शर्त नहीं है कोई शिकायत नहीं है तुमसे,
बस सीधी सी मुहब्बत है दीदार की चाहत है तुमसे।

चाहता तो हूँ कि अब चूम लूँ तुम्हारे इन गालों को मैं,
पर अपने ही लबों से ख़ुद जल भी तो मैं ही जाता हूँ।

रोमांटिक चाहत शायरी

तेरी चाहत के सिवा अब ना कोई आरज़ू रही तू रहा,
तेरी ख़्वाहिश रही और बस तेरी आशिकी रही।

तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया,
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता ।

इंसान की चाहत है, उसे उड़ने के लिए पर मिले,
और परिंदे सोचते है उन्हें रहने के लिए घर मिले।

इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ।
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।

Chahat Shayari 2 Line

Chahat Shayari 2 Line

तुम्हारी चाहत को में इनकार नही कर सकता हद
है, जो प्यार की उसे कभी पार नही कर सकता ।।

तुम्हे चाहने वाले तो बहुत मिलते रहेंगे, लेकिन तू
जिसे कभी भूल ना पाएं वो चाहत यकीनन
हमारी होगी ।।

ये जमाना बदल गया, यहाँ रहने वाले लोग बदल गए
जो बदला नही वो है मेरी चाहत तुम्हारे लिए

Chahat Shayari 2 Line

मेरी भी एक चाहत थी, मरते दम तक तेरे साथ चलने
की, वरना मोहब्बत तो किसी-से भी हो सकती

चाहत का सिलसिला तो दोनों तरफ से था, लेकिन
वो मेरी जान चाहती थी, और में उससे जान से ज्यादा

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर अब मेरी जिंदगी तेरे नाम है..

Chahat Shayari 2 Line

प्यार तेरा ऐसा नशा है मेरे लिए,
जैसे किसी शायर के लफ्ज़ों में ख़्वाब हो।।

तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे,
लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते हैं मुझे..।

आदत ना डालो मुझे पढ़ने की,
या तो ऊब जाओगे या फिर डूब जाओगे..।।

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग..।।

मिलने की चाहत शायरीमिलने

मिलने की चाहत शायरीमिलने

वो मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..।

तेरी यादों में खोना,
तेरी बातों में खो जाना,
यही है मेरी मोहब्बत का सच्चा प्यार..।।

आपकी खूबसूरती ने तो हमें कातिल कर दिया,
ना चाहते हुए भी आपके प्यार में घायल कर दिया..।।

मिलने की चाहत शायरीमिलने

तेरे इश्क में है जो मिठास,
वही है मेरा हर ग़म का अहसास..।।

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता हैं।

तेरी साँसों की खूशबू क्यूँ मुझे मदहोश करती हैं
कि मर जाएँगे तेरे बिन तुझे ये कैसे समझाएँ

मिलने की चाहत शायरीमिलने

तुम्हीं को ढूँढती रहती हैं हरपल ये निगाहें क्यूँ
मोहब्बत इस क़दर क्यूँ है कोई ये कैसे समझाएँ

तुम्हारी मय भरी आँखें शर्म से झुक सी जाती है
हमारा दिल क्यूँ तोड़ा है ये दिल को कैसे समझाएँ

दिया है दिल तुम्हीं को ही बहारें तुमसे तो ही है
यक़ीं ना हो तुम्हें तो फिर बताओ कैसे समझाएँ

जो जाते हो तुम हमसे दूर हमारी जान जाती हैं
तुम्हीं कह दो हम दिल को, क्यूँ और कैसे समझाएँ

अगर आपको बेहतर और दमदार शायरी चाहिए ये तो नीचे दिए गए पोस्ट पर क्लिक करके उन्हें भी जरूर पढ़ना

Mahakal Shayari in Hindi

Intezaar Shayari in Hindi

Motivational Shayari in Hindi

Alone Shayari in Hindi

अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करिए

Mybio4insta

Leave a Comment