180+ Lord Krishna Shayari in Hindi | भगवान श्रीकृष्ण शायरी हिन्दी में

जय श्री कृष्ण दोस्तों। स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लेकर आए Lord Krishna Shayari in Hindi

श्रीकृष्ण केवल एक नाम नहीं ये भक्ति,बुद्धि और जीवन के हर रंग का प्रतीक है। श्रीकृष्ण का जन्म भले ही एक जेल में हुआ पर उनके जीवन ने हर एक का दिल जीत लिया था। श्रीकृष्ण माखन चुराने वाले भी थे और गीता का ज्ञान देने वाले भी श्रीकृष्ण थे। हमारी वेबसाइट पर आपको राधा कृष्ण के अटूट प्रेम का ऐहसास होगा।

आइए, श्रीकृष्ण की लीला और भक्ति में डूबकर, उनके नाम की ये सुंदर शायरियाँ पढ़ते हैं जो मन को सांति सुकून दे।

Lord krishna shayari in Hindi

Lord krishna shayari in Hindi

जो है माखन चोर जो है मुरली वाला
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।

दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है…!

जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला…!

Lord krishna shayari in Hindi

कृष्णा की मुरली में जो प्रेम की धुन है
राधा के दिल में बस वही सुकून है।

श्री कृष्ण ज़िनका नाम है
गोकुल ज़िनका धाम है
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा
बारम्बार प्रणाम है…!

राधा कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था…!

Lord krishna shayari in Hindi

ये मतलब की दुनिया हैं
साथ कोई क्यों देगा
कान्हा पर विश्वास करो
साथ बस वही देगा

तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।

तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

Lord krishna shayari on life

Lord krishna shayari on life

दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है…!

तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है..!

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता…!

Lord krishna shayari on life

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं…!

तेरा दर हो मेरा सर हो
ये मोहब्बत श्री कृष्ण से बस यूँ ही उम्र भर हो…

खुशियों भरी जिंदगी जीनी है
तो एक काम किया कीजिए
रोजाना अपने होंठो से
श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये…!

Lord krishna shayari on life

जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है तब कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।

ना जीने की खुशी और नाही मौत का गम
जबतक है दम कृष्ण के भक्त रहेंगे हम…!

झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे कृष्ण का हूं में दिवाना…!

ना कोई साथ था मेरे
ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे।

Radha Krishna Shayari

Radha Krishna Shayari

श्याम के चरणों में प्रेम का संसार,
हर भक्त को मिले प्रेम अपार।

जब तक धरा पर प्रेम रहेगा,
राधा संग कृष्ण अमर रहेगा।

तेरी मुरली जब जब बजे,
दिलों में प्रेम के दीप जले।

Radha Krishna Shayari

राधा कृष्ण का प्रेम अमर,
हर भक्त के मन में बसा उनका घर।

श्याम के प्रेम में खो जाऊं,
हर जनम बस उनको ही पाऊं।

प्रेम ऐसा कि नामों में भी बंधे,
‘राधे-श्याम’ बनके हर युग में गूंजे |

Radha Krishna Shayari

हर मंजर में मैं पाऊं तुझे, कैसे कहूँ कान्हा कितना चाहू तुझे,
तुमसे ही शुरू होती जिन्दगी, यूं ही कैसे भूल जाऊं तुझे |

प्रेम की भाषा सबसे निराली,
श्याम और राधा की जोड़ी मतवाली।

हर जनम में मिले बस तेरा सहारा,
हे कान्हा! यही है मेरा प्यारा इशारा।

तेरी बंसी की धुन में जादू बसा,
हर दिल ने तुझे अपना आराध्य कहा।

Radha Krishna Love Shayari

Radha Krishna Love Shayari

प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाये
प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाये
प्रेम वो नहीं जो पाया जाये
प्रेम तो वो है जो जिया जाये…!!

आप कभी भी कामयाब नही बन सकते
यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं…!!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ !
जहाँ में नहीं हूँ !
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में !!

Radha Krishna Love Shayari

कृष्णा की मुरली में जो प्रेम की
धुन हैराधा के दिल में बस वही सुकून है|

प्रेम यदि पक्का हो तो,
विवाद चाहे कितना भी गहरा हो,
संबंध शेष रह ही जाता है !!

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

Radha Krishna Love Shayari

श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है !!

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे !
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे !

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है,
जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म !!

Lord Krishna Shayari 2 line

Lord Krishna Shayari 2 line

जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने दे
वह मेरे श्री कृष्ण ही है जो हमेशा मेरे साथ थे।

तू खयालों मैं भी है। तू ख्वाबों मैं भी है
हे मेरे कृष्ण सब जगह कब तूही तू है।

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
श्री कृष्ण कहते है जब मैं उदास होता हूं।

Lord Krishna Shayari 2 line

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस श्री कृष्ण का ही सहारा है !

मेरी हर उलझन का हल है श्री कृष्ण
मेरे साथ हर पल है श्री कृष्ण।

श्री कृष्ण सब के दिलो में भर दो प्यार
और मिटा दो सबका अहंकार..!

Lord Krishna Shayari 2 line

तुझे देखकर वो सुक़ून मिलता है,
हे मेरे कृष्ण तुम में ही मुझे मेरा संसार दिखता है।

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे कृष्णा पर था।

अगर मेरे हिस्से युद्ध लिखा गया हैँ,
तो मेरे हिस्से श्री कृष्णा भी आएंगे

श्री कृष्ण की भक्ति करा कीजिए साहब
जीवन का अंदाज खुद ब खुद आ जाएगा

इन पोस्ट को भी जरूर पढ़ना

Mahakal Shayari in Hindi 

Alone Shayari in Hindi 

Attitude Shayari in Hindi

Humsafar Shayari in Hindi

अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करिए

Mybio4insta 

Leave a Comment