180+ Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लाए Motivational Shayari in Hindi

जिंदगी एक जंग है, जिसमें हर मोड़ पर नई नई कठिनाइयां आती है। जब हालत मुस्किल हो तब रास्ते ढूढ़ना बहुत मुस्किल हो जाता है तब एक छोटी-सी प्रेरणा बड़ी सहाय कारक बनतीं। तो इसी कठिन पालो से लड़ने के लिए है प्रेरणादायक शायरी जो आपमे आगे बढ़ने की आग और हिम्मत जागाएगी।

हमरी वेबसाइट पर आपको दमदार Motivational Shayari मिल जाएगी जो आपके हौसले और हिम्मत को दो गुना ज्यादा बढ़ा देगी।

Motivational Shayari in Hindi

Motivational shayari in Hindi

जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया,
उसने ही इस दुनिया में खुद को काबिल बना लिया ।

भले दुनिया से थोड़ा पीछे रहो,लेकिन तैयारी मजबूत हो,
तो तुम कभी भी आगे निकल सकते हो ।

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं

Motivational shayari in Hindi

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

जीत का स्वाद चखने के लिए, सबसे पहले हार का स्वाद चखना पड़ता है।

हर बड़ी उपलब्धि एक छोटे से कदम से शुरू होती है, बस उसे उठाने का साहस होना चाहिए।

Motivational shayari in Hindi

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है, और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन।

सफलता का यशस्वी भव तिलक लगाने के लिए मेहनत रूपी तपस्या करनी ही पड़ती है।

कभी हार मत मानो, क्योंकि आप नहीं जानते कि अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है।

मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है

मेहनत Motivational Shayari in Hindi

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

हर तूफान का सामना करना सीख लो,
अपनी जिंदगी को खुद ही तराशना सीख लो।
जो गिरकर उठता है वही बड़ा बनता है,
क्योंकि असली ताकत हार से नहीं डरने में है।

हौंसलों को अपना उड़ान देना सीखो,
हर मुश्किल को आसान बना देना सीखो।
खुद पर रखो भरोसा हर हाल में,
फिर देखो कैसे तारा बनकर चमकोगे आसमान में।

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

ख्वाब वो नहीं जो सोते वक्त आते हैं, ख्वाब वो हैं जो आपको सोने नहीं देते।

मुश्किलें तो आएंगी ज़िंदगी में हज़ार,
हिम्मत मत हारना, हर हालात में रहना तैयार।

हर दिन एक नया मौका है,
खुद को बेहतर बनाने का,
जो बीत गया उसे भूल जाओ,
आज से एक नई शुरुआत करो।

मेहनत मोटिवेशनल शायरी

खुदी को कर बुलंद इतना, कि तकदीर लिखने से पहले,
खुदा भी पूछे, बता तेरी रज़ा क्या है।

उड़ने में बुराई नहीं है, तुम भी उड़ो,
लेकिन उतना ही जहाँ से ज़मीन साफ दिखाई दे।

सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं,
सपने तो वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।

Motivational Shayari in Hindi 2 Line

Motivational Shayari 2 Line

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जो सपनों को हकीकत में बदलते

जितना संघर्ष करोगे,
जीत उतनी ही शानदार होगी|

जब तक जीत ना जाओ,
तब तक मत रुको|

Motivational Shayari 2 Line

सपना देखो बड़ा,
क्योंकि सोच से ही किस्मत बदलती है|

गिरकर उठना ही जिंदगी की पहचान है,
हारकर जीतना ही सच्ची उड़ान है|

खुद को हारा हुआ मत समझो,
हर दिन एक नई शुरुआत है|

Motivational Shayari 2 Line

जब तक सफलता नहीं मिलती,
तब तक मेहनत जारी रखो|

समय बर्बाद मत करो,
क्योंकि वक्त लौटकर नहीं आता

जब रास्ते कठिन हो जाएं,
तब हार मत मानो, डटे रहो

मेहनत का कोई विकल्प नहीं,
सिर्फ कर्म से ही सफलता मिलती है|

जुनून Motivational Shayari in Hindi

जुनून मोटिवेशनल शायर

हर कदम पे मिलता है सफलता का इजहार
ख्वाबों की ऊँचाई पर मैंने अपने पैर रखा है

जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है

राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है

जुनून मोटिवेशनल शायर

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता|

जुनून मोटिवेशनल शायर

कुछ अलग करना है
तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ साहस तो देती है
पर पहचान छीन लेती है।

ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया|

अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं.

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना

Motivational Shayari in Hindi on Life

Motivational Shayari on Life

जब खुद को सच्चा साथी बना लोगे,
तो हर राह आसान बना लोगे।
खुद की ताकत को पहचानो,
सपनों को हकीकत बना डालो।

हिम्मत से बड़ा कोई हथियार नहीं,
और मेहनत से बड़ी कोई जीत नहीं।

जो सोचते हैं बदलने की,
वही दुनिया बदलते हैं।

Motivational Shayari on Life

मुश्किलों से ना घबराना कभी,
यही तो रास्ता बनाती हैं आगे बढ़ने का।

जो सोचते हैं वो करते हैं,
और जो करते हैं वही जीतते हैं।

कभी खुद को कमजोर मत समझो,
तू आग है, तू तूफान है।

Motivational Shayari on Life

जिंदगी में जो थक कर भी चलता रहे,
उसे ही मुकाम मिलता है।

गुरु की सीख अनमोल रतन,
हर शिष्य के जीवन की जान।
जिन्हें मिले सच्चे गुरु का साथ,
उनका भविष्य होता है धन्य और महान।

सपने वो नहीं जो नींद में आएं,
सपने वो हैं जो नींद उड़ा दें।
जिनमें हो जुनून कुछ कर दिखाने का,
वो ही इतिहास बना दें।

हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती,
कदम बढ़ाने वालों की राह नहीं रोकी जाती।
समय चाहे कितना भी कठिन हो,
विश्वास रखने वालों की जीत होती है।

Mahakal Shayari in Hindi 

Alone Shayari in Hindi 

Pyar Bhari Shayari in Hindi 

Gangster Shayari in Hindi 

अगर आपको Stylish instagram bio चाहिए तो नीचे क्लिक करिए

Mybio4insta 

 

Leave a Comment