नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट पर इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं। Best Heart Touching Shayari जो आपको बहुत पसंद आएगी। ये शायरी आपके दिल को छू लेगी।
हमारी इस पोस्ट पर आपको बेहतरीन शायरी मिल जाएगी। जैसे कि Best Heart Touching Shayari, Heart Touching Shayari in Hindi, Heart Touching Shayari on Life, Heart Touching Shayari 2 Line, Sad Heart Touching Shayari, Emotional Heart Touching Shayari and Dard Bhari Heart Touching Shayari जो आपको बहुत पसंद आएगी। ये शायरी सबसे अलग, दमदार और सबसे बेहतरी शायरी है। ये शायरी को आपके आपने Instagram Post में भी रख सकते हो अगर आपको बेहतरी Image के साथ पोस्ट रखनी है तो आप यह पर बेहतरी Images भी मिल जाएगी।
Best Heart Touching Shayari
सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए।
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया।
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुजपे बरस जाऊं,
तुजे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।
गुनाह है गर इश्क तो,
कबूल है मुझे हर सज़ा इश्क की।
क्यूँ शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूँछ कर,
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा हैं।
एक तरफ एक क़ातिल है,
एक तरफ एक हसीना,
मै क़ातिल की तरफ गया,
सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा।
वो तो कह कर चली गयी की मुझे कल से भूल जाना,
सदियों से में “आज” को रोक कर बैठा हूँ।
शायरी मेरा शौक नहीं,
ये तो मोहोब्बत की कुछ सज़ाएं है।
समंदर के बीच पहुँच कर फ़रेब किया तुमने,
तुम कहते तो सही…. किनारे पर ही डूब जाते हे।
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नींद थी मोहब्बत से पहले।
Heart Touching Shayari in Hindi
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है।
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है।
जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं।
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता,हर वो इंसान,जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।
दिल में जलन आंखों में तूफान हैहमेशा खुश रहने वाला शख्सआज बहुत परेशान है ..! !
ना आंसुओ से छलकते हैना कागज़ पर उतारते हैंदर्द कुछ होते हैं ऐसे जोबस भीतर ही भीतर पालते है।
वहां से बिगड़ी है जिंदगी मेरीजहाँ से साथ तुमने छोड़ा था
Heart Touching Shayari on Life
मोहब्बत ने यू शिला दिया है मुझे
जो मेरे हक में ना था वो दर्द भी दिया है मुझे
खुद को मजबूत करने का असल मजा भी तब है, जब सारी दुनिया मिलकर आपको कमजोर करने में लगी हो।
अपनी किस्मत को कोसने वाले अक्सर मेहनत करने से डरते हैं।
बिना दुख के सुख की कोई अहमियत नहीं होती इसलिए दुख से कभी घबराओ मत।
दिल का रिश्ता निभाना हर किसी के बस की बात नहीं
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और के ख़ातिर
सपने उम्मीदो से नहीं,
बस ज़िद्द से ही पूरे किये जाते हैं
एक लड़का प्यार के खातिर अपने परिवार को छोड़ देता है
और एक लड़की पैसों के खातिर उस लड़के को छोड़ देती है।
वक्त सबको मिलता है, जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती, वक्त को बदलने के लिए
अपनी पीठ को हमेशा मजबूत रखिए क्यूंकि शाबाशी और धोखा दोनों इसके पीछे ही मिलते हैं।
इज्ज़त डोगे तो लज्ज़त मिलेगा
वैसे भी अकड़ दिखा कर
हमारा कुछ उखड नहीं पाओगे
Heart Touching Shayari 2 Line
वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है!
दर्द से लगाव खुशियों से बैर है,
यूँ समझो हम बर्बाद ऐ मोहब्बत की मूरत है!
संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता!
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रहीमुझ पर सूखती रही और पलके भीगती रही!
मै अपनी तन्हाइयों में डूबता जा रहा हूँ,
वक्त आगे है और मै पीछे छुटता जा रहा हूँ!
इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए!
जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए,
अजीब है ये इश्क भी अपना हाल भी भूल गए!
बादाम खाने से उतनी अकाल नहीं आती,
जीतनी धोखा खाने से आती है!
ढलते सूरज की शाम ढल गई,
मेरी जान तू भी बदल गई!
Sad Heart Touching Shayari
ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
दिल की बात तेरी आंखों से कहूं,
तेरे प्यार में ही खुद को पाऊं,
तेरे साथ हो ये मेरी आरजू है,
तेरे बिन मेरी जिंदगी अधूरी सी लगती है..।।
होती अगर गुजारिसे तो देख लेते हम,
ये जिंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती..।।
ऐ दिल यूँ पुकारा ना कर,
आँखों से ऐसे इशारा ना कर,
दूर रहना मजबूरी है हमारी,
खुशनुमा शब्दों से मालिश दुबारा न कर..।।
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है।।
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं..।।
मेरी तबाही का इल्ज़ाम अब शराब पर हैं,
मैं और करता भी क्या तुम पे आ रही थी हर बात..।।
हर बात पर सबूत मांगता था मेरा प्यार,
एक दिन फिर हमने उसको रिहा कर दिया हमने…।।
गम ही गम है जिंदगी में खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नही.
खुबसूरत सा वो कल है,
मगर याद रखिए वो गुजरा हुआ पल है।
Emotional Heart Touching Shayari
आजकल कुछ नया लिख रहा हूँ,
शायद मैं तुम्हारी यादों से दूर जा रहा हूँ।
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है
इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है..!
दिल की बातें दिल से निकले तो इश्क होता है
लेकिन अगर दिमाग से निकले तो धोखा होता है..!!
तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है।
खामोशी गवाह है,
हम अंदर ही अंदर तबाह है..!
आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की…
क्या समझते हो तुम मोहब्बत को,
चार हर्फ़ों में एक अज़ाब है।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !
मेरी छोटी सी दुनिया का सिर्फ एक मालिक था,
जिसे खुदा से भी ज़्यादा चाहा था!
दिल का दर्द है जो लफ्जों में नहीं कह सकते,
बस आँसुओं से रूह तक पहुँचा सकते
Dard Bhari Heart Touching Shayari
किसी ने पूछा मोहब्बत क्या होती है,जवाब तो नहीं दे पाया मगर याद तुम्हीं आए।
इंतजार हार गया क्योंकि किसी की
जिद किसी के दर्द से बड़ी निकली।
अब तुम इस दिल से निकल गए हो, मरो
या किसी से मरवाओ, हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।
इंसान की सोच यदि तंग हो जाती है,
तो खूबसूरत जिंदगी भी जंग हो जाती है।
भरोसा टूटा है, वहम की दवाई मत दो,
कहीं और जाकर शरीफ बनो, मुझे सफाई मत दो.
कर लेंगे सबर के तू किस्मत में नही,
दिल लगाएं गैर से, ऐसी भी फितरत नही.
और फिर को लड़का तिनका तिनका बिखर गया,
जिसे नाज़ था अपने सब्र पर.
कोई खुश था तुम्हारे लिए,
और तुम्ही ने उसकी वो खुशी छीन ली.
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने,
हम तुम्हे दिल से याद करते हैं, बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने.
रोता तो वो है जो लिखता है,
पढ़ने वाले तो बस वाह वाह करते हैं.
💀Read Other Best Post💀
👉 100+ Broken Heart Shayari in Hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
👉 180+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में (2025)
👉 180+ Best Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिंदी में
👉 200+ Best Happy Birthday Shayari in Hindi | बेस्ट हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी में
⚡Best Instagram Bio Website ⚡